
डम्पर की टक्कर से क्षतिग्रस्त पुलिस की बोलेरो।
जोधपुर.
डिगाड़ी फांटा पर पुलिस ने गुरुवार सुबह अवैध बजरी से भरे डम्पर को रोकने का प्रयास किया, लेकिन चालक डम्पर से पुलिस जीप को टक्कर मारकर डम्पर आठ किमी तक भगा ले गया।
पुलिस के पीछा करने पर चालक ने बीच रास्ते में बजरी खाली कर दी और सुरपुरा बांध के पास माता का थान थाना पुलिस की बोलेरो को टक्कर मारकर ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया। क्षतिग्रस्त हालत में डम्परछोड़कर चालक व साथी भाग गए। पुलिस ने एस्कॉर्ट करने के संदेह में एक युवक को पकड़ा है।
बनाड़ थानाधिकारी प्रेमदान ने बताया कि एसआइराजूराम व अन्य पुलिसकर्मी सुबह किसी कार्य से जीप लेकर निकले। डिगाड़ी फांटा के पास पहुंचे तो बजरी से भरा डम्पर आता नजर आया। पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने डम्पर नहीं रोका। पुलिस ने जीप आड़ी लगाकर रोकने की कोशिश की। इस दौरान चालक ने डम्पर बैक लेकर पुलिस की जीप को टक्कर मारी और डम्पर भगा ले गया दी। जीप तीन-चार जगहों से चोटिल हो गई। पांव में चोट लगने से कांस्टेबल राजेन्द्र घायल हो गए। उसे अस्पताल ले जाकर प्राथमिक उपचार करवाया गया। अज्ञात चालक के खिलाफ बनाड़ थाने में जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया गया।
मण्डोर थाने के उप निरीक्षक दौलाराम ने बताया कि डिगाड़ी फांटा के पास पुलिस की जीप को टक्कर मारकर चालक डम्पर को माता का थान की ओर भगा ले गया। पुलिस ने नाकाबंदी करवाई। माता का थान थाना पुलिस ने उसका पीछा शुरू किया। चालक ने डम्पर को सुरपुरा बांध की ओर दौड़ा दिया, लेकिन पुलिस पीछे लगी रही। इस दौरान चालक ने चलते डम्पर से एक बार फिर चलते डम्पर से बजरी खाली कर दी। चालक डम्पर को सुरपुरा बांध के पास खेतों में ले गया, जहां पुलिस ने बोलेरो आड़े लगाकर रोकने का प्रयास किया। तब चालक ने बोलेरो को टक्कर मारी और ऊपर चढ़ाने का प्रयास किया।
टक्कर लगने पर डम्पर क्षतिग्रस्त होकर फंस गया। चालक व साथी डम्पर छोड़कर भाग गए। पुलिस ने डम्पर जब्त किया। बजरी बीच में खाली कर दी गई थी। एएसआइ मुकनाराम ने जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया। कैलाश व महेन्द्र को नामजद किया गया। डम्पर नम्बर के आधार पर पुलिस ने तलाश के बाद बासनी तम्बोलिया निवासी नारायण को हिरासत में लिया। जो संभवत: बाइक पर एस्काॅर्ट कर रहा था।
Published on:
23 Aug 2024 01:11 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
