5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

थाने में जब्त डम्पर चोरी, कमरे में घुसा, मालिक फंसा, फिर निकलकर भागा

- पुलिस स्टेशन करवड़ में दो महीने पहले अवैध बजरी परिवहन में जब्त किया गया था डम्पर- अवैध खनन में दुबारा पकड़े जाने पर भारी भरकम जुर्माना राशि से बचने के लिए चोरी किया

2 min read
Google source verification
थाने में जब्त डम्पर चोरी, कमरे में घुसा, मालिक फंसा, फिर निकलकर भागा

थाने में जब्त डम्पर चोरी, कमरे में घुसा, मालिक फंसा, फिर निकलकर भागा

जोधपुर।
अवैध बजरी खनन व परिवहन में लिप्त बजरी माफिया के हौंसले किस कदर बढ़े हुए हैं इसका अंदाजा पुलिस स्टेशन करवड़ में चोरी के मामले से लगाया जा सकता है। अवैध बजरी परिवहन में दुबारा डम्पर जब्त होने पर भारी भरकम जुर्माना राशि से बचने के लिए मालिक डम्पर को ही चुरा ले गया, लेकिन तांबडि़या गांव में तेज रफ्तार डम्पर जलदाय विभाग के एक मकान में घुस गया। आस-पास के लोगों ने डम्पर में फंसे मालिक को बाहर निकाला तो वह फरार हो गया।
पुलिस के अनुसार गत अक्टूबर में अवैध बजरी से भरा एक डम्पर जब्त किया गया था। जुर्माना राशि जमा न करवा पाने की वजह से डम्पर थाना परिसर में ही खड़ा था। इसके चारों तरफ तारबंदी व पोल लगाए हुए थे। इस बीच, शुक्रवार रात 1.50 बजे मालिक अपने जब्त डम्पर को चुरा ले गया। इस दौरान तारबंदी और पोल टूट गए।
थाने से निकलने के बाद मालिक हड़मानराम डम्पर को तेज रफ्तार से दौड़ाने लगा। तांबडि़या गांव के पास गोलाई में पहुंचने पर चालक ने तेज रफ्तार डम्पर से नियंत्रण खो दिया। डम्पर अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे जलदाय विभाग के जर्जर कमरे में जा घुसा। जिससे वहां हड़कम्प मच गया। डम्पर और मकान क्षतिग्रस्त हो गए। चालक क्षतिग्रस्त डम्पर में फंस गया। वहां एकत्रित हुए ग्रामीणों ने मशक्कत के बाद डम्पर मालिक हड़मानराम को बाहर निकाला। उसके कुछ चोटें भी आईं, लेकिन इसके बावजूद वह डम्पर को वहीं छोड़कर भाग गया। पुलिस मौके पर पहुंची और जांच की तो डम्पर के थाना परिसर से चोरी करने का पता लगा। उप निरीक्षक महेन्द्रसिंह ने डम्पर मालिक मण्डली चरणान निवासी हड़मानराम पुत्र मंगलाराम जाट के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने डम्पर बरामद किया है, लेकिन आरोपी पकड़ा नहीं जा सका है।
वाहन की कीमत का 50 प्रतिशत जुर्माना जमा कराना था
पुलिस का कहना है कि बजरी के अवैध परिवहन में यह डम्पर दूसरी मर्तबा पकड़ा गया है। पहली मर्तबा जुर्माना राशि कम होती है, लेकिन दूसरी बार वाहन जब्त होने पर वाहन की कीमत का 50 प्रतिशत जुर्माना जमा करवाना पड़ता है। जो लाखों रुपए में होता है। संभवत: इससे बचने के लिए मालिक डम्पर को चोरी कर ले भागा था।