8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

सूर्यनगरी पर धूल की चादर, डेढ़ माह बाद पारा 40 के नीचे

- धूल धूसरित रहा शहर, उमस से मौसम चिपचिपा

Google source verification

जोधपुर. सूर्यनगरी सहित मारवाड़ के अधिकांश हिस्सों में मंगलवार को दिनभर धूल भरी हवा चलती रही। जोधपुर में धूल की चादर छाई रहने से दूर से चीजें धुंधली नजर आ रही थी। शहर-कस्बों में तापमान दो डिग्री तक लुढक़ गया, लेकिन हवा में नमी व धूल से चिपचिपा मौसम हो गया। उमस भरे मौसम में लोग दिनभर परेशान होते रहे। उधर मानसून की बंगाल की खाड़ी शाखा बिहार में दस्तक देने के बाद तेजी से आगे बढ़ रही है। थार प्रदेश में फिलहाल लू के साथ धूल भरी हवा चलने का ही पूर्वानुमान है।


सूर्यनगरी में मंगलवार सुबह पारा 29.7 डिग्री रहा। हवा में नमी 64 फीसदी रही। सुबह आठ बजे से आसमान में बादलों की हल्की आवाजाही के साथ तेज हवा चलनी शुरू हो गई। कुछ ही देर में धूल भरी हवा से आसमान में धूल का आवरण हो गया। दिनभर धूल भरी हवा बहती रही। धूल कणों की वजह से दृश्यता कम हो गई। हवा बहने से दोपहर में तापमान 39.6 डिग्री रहा। करीब डेढ़ माह बाद पारा 40 डिसै से नीचे दजर किया गया। इससे जलती-तपती गर्मी से कुछ राहत मिली, लेकिन उमस भरे मौसम ने शहरवासियों को हलकान किए रखा। यही हाल ग्रामीण हिस्सों का रहा, जहां धूल भरी हवा से घर व इमारतें मिट्टी से भर गई।
जैसलमेर व बाड़मेर में भी हवा चलने से तापमान में गिरावट आई। जैसलमेर में रात का तापमान २७.३ व दिन का ४३.८ डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बाड़मेर में न्यूनतम तापमान २७.४ व अधिकतम ४२.५ डिग्री रहा।