
Educational tour of West Bengal team in Jodhpur
जोधपुर.पश्चिम बंगाल ( West Bengal team ) के पुरबा मदिनीपुर जिले के महिशादल राज कॉलेज ( Mahishadal Raj College ) के न्यूट्रिशन (पोषण) विभाग ( Nutrition Department ) के 55 सदस्यीय दल ने अपने विद्यार्थियों के साथ जोधपुर के मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी ( maulana azad university ) का शैक्षणिक भ्रमण ( Educational Tour ) किया।
मौलाना आजाद विश्वविद्यालय के डिपार्टमेन्ट ऑफ पब्लिक हैल्थ की हैड डॉ भावना सती ने बताया कि महिशादल राज कॉलेज के प्रोफेसर सुदीपकुमार दास के नेतृत्व में ये विद्यार्थी 22 नवम्बर तक 9 दिवसीय टूर में जोधपुर,जयपुर, जैसलमेर में न्यूट्रिशन से जुड़ी विभिन्न शैक्षिक व जनुपयोगी संथान का अवलोकन करेंगे। इसी के तहत इस दल ने मौलाना आजाद यूनिवर्सिटी का दौरा किया। यूनिवर्सिटी के डिप्टी रजिस्ट्रार मोहम्मद अमीन ने बताया कि इन छात्र-छात्राओं ने यूनिवर्सिटी में चलने वाले सभी कोर्सेज के साथ-साथ, क्लासरूम, सेन्ट्रल लाइब्रेरी व विभिन्न लैब सहित विशेषकर न्यूट्रिशन लैब देखी और इनसे सम्बन्धित संवाद भी किया। इस समूह ने यूनिवर्सिटी में चलने वाले मास्टर ऑफ पब्लिक हैल्थ, मास्टर ऑफ हैल्थ एडमिनिस्ट्रेशन व पीजी डिप्लोमा इन हैल्थ एडमिनिस्ट्रेशन के बारे में विस्तार से जानकारी ले कर, पब्लिक हैल्थ सेक्टर, स्वास्थ्य क्षेत्र, यूएनओ, यूनीसेफ, डब्ल्यू व एचओ सहित इनसे जुड़े करियर की जानकारी हासिल की। अवलोकन के दौरान यूनिवर्सिटी के पब्लिक हैल्थ की प्रोफेसर डॉ रश्मि राठौड़ व भूपेश आडवानी सहित कई लोग मौजूद रहे। मारवाड़ मुस्लिम एजुकेशनल एण्ड वेलफेयर सोसाइटी के पूर्व महासचिव मोहम्मद अतीक व जनरल सेक्रेटरी निसार अहमद खिलजी ने दल को शुभकामनाएं दीं।
Published on:
20 Nov 2019 04:56 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
