5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर जिले के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव प्रबन्धन की बैठक

संभागीय आयुक्त ने स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान व कानून व्यवस्था पुख्ता रखने के दिए निर्देश

2 min read
Google source verification
जोधपुर जिले के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव प्रबन्धन की बैठक

जोधपुर जिले के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के चुनाव प्रबन्धन की बैठक

जोधपुर. संभागीय आयुक्त डॉ राजेश शर्मा व पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज नवज्योति गोगोई ने मंगलवार को अपने संभागीय आयुक्त कक्ष मेें जोधपुर जिले के जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्यों के आम चुनाव के संबंध में किए जा रहे प्रबन्धन के बारे में बैठक ली।
संभागीय आयुक्त ने बैठक में कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों की आम चुनाव में शत प्रतिशत पालना करवायी जावे। उन्होंने कहा कि चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण सम्पन्न हो इसके लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरे समन्वय के साथ बेहतर प्रबन्धन करे। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन पूरी सजगता से कार्य करे। उन्होंने कहा कि जहां कही कानून व्यवस्था बिगडऩे की आशंका हो वहां पुलिस बल भी पुख्ता व्यवस्था रखे।

संभागीय आयुक्त ने बैठक में कहा कि संवेदनशील व क्रिटीकल मतदान केन्द्रों को जहां चिन्हित किया गया है वहा अतिरिक्त पुलिस जाब्ता की पहले से ही व्यवस्था रखी जावे व कानून व्यवस्था बिगडऩे की स्थिति में तत्काल कार्यवाही हो ताकि मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो सके। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध समय पर पुख्ता कार्यवाही हो ताकि मतदान में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न ना हो सके। उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों के विरूद्ध समय पर पुख्ता कार्यवाही की जावे। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जाति व अन्य कमजोर वर्ग के लोगों को स्वतंत्र व निर्भीक होकर मतदान करने की पूरी व्यवस्था रखी जावे, कोई उन्हें मतदान से रोके नहीं।

संभागीय आयुक्त ने चुनाव आचार संहिता की पुख्ता पालना कराने के निर्देश देते हुए कहा कि आचार संहिता का उल्लंघन पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही की जावे। उन्होंने विशेष रूप से कोविड 19 महामारी के परिपेक्ष्य में प्रभावी गाईड लाईन की पालना कराने के भी निर्देश दिएं।

पुलिस महानिरीक्षक जोधपुर रेंज नवज्योति गोगोई ने बैठक में चुनाव व्यवस्था व पुलिस प्रबन्धन की चर्चा करते हुए कहा कि सभी पुलिस अधिकारियों को पूरी सजगता से चुनाव संचालन में सहयोग करने व स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न कराने के स्पष्ट निर्देश दिए गए है।उन्होंने कहा कि पुलिस का पर्याप्त जाप्ता रखा गया हैं। पुलिस व जिला प्रशासन पूरे कॉर्डिनेशन के साथ कार्य करेंगे।
जिला कलक्टर इन्द्रजीत सिंह ने जोधपुर जिले में तीन चरणों में हो रहे जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुनाव प्रबन्धन व स्वतंत्र, निष्पक्ष व शांतिपूर्ण मतदान के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए गए पुख्ता प्रबन्धन की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि सभी पंचायत समितियों में व जोधपुर जिला मुख्यालय बेहतर प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी। उन्होंने संवेदनशील व क्रिटीकल मतदान केन्द्रों पर की गयी व्यवस्था के बारे में भी बताया। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन मतदान के तीनों चरणों को अच्छी तरह सम्पन्न कराने के लिए कटिबद्ध है। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता किसी भी सूरत में निष्पक्ष चुनाव कराना रहेगी। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने जोधपुर जिले में चुनाव में किए गए पुलिस प्रबन्धन के बारे में जानकारी दी।

जिला मुख्यालस पर प्रथम चरण के मतदान दलों की आवास व्यवस्था की जानकारी के लिए प्रभारी बनाये
जोधपुर जिले में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य आम चुनाव के प्रथम चरण की जिला मुख्यालय पर आवास की जानकारी के लिए अलग अलग प्रभारी बनाये गये है। अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद विकास राजपुरोहित ने बताया कि आवास व्यवस्था चिन्हित स्थानों पर आगमन व प्रस्थान के ठहराव के लिए किसान भवन पावटा चौराहा जोधपुर में सम्पर्क के लिए अशोक सांदू 9414425806 व नेमाराम चौधरी 9928403106 व डाक बंगला के लिए कमलेश सिंह 7062301740 व दिनेश पालीवाल 8290231610 को जिम्मेदारी सौंपी गई है। इनसे सम्पर्क किया जा सकता है।