शुद्ध का युद्ध अभियान : जाग उठे मतदाता, कहा-करेंगे मतदान
जोधपुर. फेसबुक और राजस्थान पत्रिका की साझा मेजबानी में चलाए जा रहे शुद्ध का युद्ध अभियान के तहत सोमवार शाम रातानाडा सब्जी मंडी के पास वोट करो वोट करो नुक्कड़ नाटक प्रस्तुतकिया गया। इस तरह वोटर्स में मतदान का जज्बा जगाया गया।