
ELECTRIC TRAIN---नए वित्त वर्ष में जोधपुर-बाड़मेर के बीच दौड़ सकती है इलेक्ट्रिक ट्रेन
जोधपुर।
नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे जोन की ओर से जोने के जोधपुर सहित चारों रेल मण्डलों में विद्युतीकरण का काम चल रहा है। जिनको पूरा करने का लक्ष्य दिसम्बर 2023 निर्धारित किया गया है।इसी को ध्यान में रखते हुए अब बालोतरा से बाड़मेर रेलवे स्टेशनों के बीच 96 किलोमीटर मार्ग पर विद्युतीकरण का कार्य द्रुत गति से करवाया जा रहा है, जिसे 31 मार्च तक पूरा करने का लक्ष्य रेलवे निर्धारित किया है । वहीं, विद्युतीकरण कार्यों के तहत जोधपुर-बालोतरा के बीच 114 किलोमीटर कार्य पूरा करवा लिया गया है।
जोधपुर रेल मण्डल पर अभी तक 300 किमी रुट का विद्युतीकरण हआ है जबकि करीब 1600 किमी रुट का विद्युतीकरण कार्य बाकी है। इनमें अन्य रुटों पर कार्य प्रक्रियाधीन है। रेल बजट में विद्युतीकरण परियोजनाओं को पूर्ण गति देने के लिए उत्तर पश्चिम रेलवे को 1217 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। साथ ही अन्य विद्युत कार्यों के लिए करीब 68 करोड रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
----------
इन रूटों पर काम पूरा
जोधपुर मंडल के कुल 1676 किलोमीटर रेल मार्ग में से अब तक 300 किलोमीटर रूट का विद्युतीकरण किया जा चुका है। विद्युतीकरण कार्यों के तहत जोधपुर-बालोतरा के बीच 114 किलोमीटर, बीकानेर से नागौर के बीच 115 किलोमीटर तथा जोधपुर से मारवाड़ जंक्शन के बीच 104 किलोमीटर मार्ग का विद्युतीकरण पूरा करवा लिया गया है ।
-------
समय पर कार्य पूरा करने का प्रयास
उत्तर पश्चिम रेलवे मुख्यालय जयपुर के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार उत्तर पश्चिम रेलवे पर रेल विद्युतीकरण कार्य प्रगति पर है। सभी मण्डलों पर तय लक्ष्यानुसार कार्य पूरा करवाने का प्रयास रहेगा।------------------------
Published on:
27 Mar 2023 06:36 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
