
प्रदेश के दूसरे सबसे बड़े सोलर पार्क में अगले वर्ष शुरू होगा विद्युत उत्पादन
जोधपुर।
प्रदेश का दूसरा सबसे बड़ा सोलर पार्क नोख अगले वर्ष मार्च तक बिजली उत्पादन करने लगेगा। यह भड़ला सोलर पार्क 2245 मेगावाट क्षमता के बाद 925 मेगावाट क्षमता का दूसरा सबसे बड़ा सोलर पार्क होगा। इस प्रोजेक्ट की प्रगति जानने के लिए राजस्थान अक्षय ऊर्जा निगम के अध्यक्ष व प्रबंध निदेशक डॉ. सुबोध अग्रवाल दो दिवसीय दौरे पर जोधपुर व जैसलमेर आए।
डॉ. अग्रवाल ने इसके निर्माण कार्य को तय सीमा में पूरा करने के निर्देश दिए। उन्होंने नोख स्थित गोदावरी ग्रीन एनर्जी के 50 मेगावाट क्षमता के सोलर थर्मल संयंत्र व भड़ला सोलर पार्क का भी अवलोकन किया। इस दौरान उपखंड मजिस्ट्रेट बाप महावीरसिंह भी साथ रहे। अग्रवाल ने दो दिवसीय दौरे पर जैसलमेर जिला कलक्टर आशीष मोदी के साथ बैठक की। आगामी परियोजनाओं के लिए जमीन चिह्नित करने के निर्देश दिए। फलोदी तहसील में स्थित आरआरइसी के 2.1 मेगावाट प्रोजेक्ट को देखा। खींचन में पक्षी प्रेमी सेवाराम माली से कुरजां के बारे में जानकारी ली। इस दौरान उपखंड मजिस्ट्रेट फलोदी यशपाल आहूजा, अक्षय ऊर्जा निगम के प्रोजेक्ट मैनेजर सुरेन्द्र माथुर भी साथे थे।
Published on:
12 Mar 2021 11:45 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
