353 युवाओं के हाथ में नियुक्ति पत्र मिला
जोधपुर. राजस्थान सीमांत मुख्यालय सीमा सुरक्षा बल जोधपुर में मंगलवार को आयोजित रोजगार मेले में 353 युवाओं के हाथ में जब नियुक्ति पत्र मिला तो उनके चेहरे खिल उठे। कोई सीमा सुरक्षा बल में चयनित हुआ है तो किसी को बैंक में नौकरी मिली है। सीमा सुरक्षा बल में सर्वाधिक युवाओं का चयन हुआ है।
केन्द्र सरकार की ओर से स्वीकृत मिशन मोड भर्ती कार्यक्रम के तहत मंगलवार को देशभर के 45 स्थानों पर रोजगार मेलों का आयोजन किया गया।मेले में केन्द्रीय संस्कृति एवं संसदीय कार्यमंत्री अर्जुन राम मेघवाल मुख्य अतिथि थे। महानिरीक्षक राजस्थान सीमांत डेविड ललरिनसांगा ने मंत्री का अभिनन्दन किया।
तत्पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मिशन कर्मयोगी प्रारम्भ मॉडयूल का ऑनलाइन शुभांरम किया एवं नियुक्त पत्र प्रदान करने के लिए रोजगार मेले की शुरूआत की।
इसके पश्चात् केन्द्रीय मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने नव चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ती पत्र प्रदान किए। सेंट्रल आर्ल्ड पुलिस फोर्स एवं अन्य संगठनों के (बीएसएफ -221, सीआइएसएफ-18, एसएसबी-10, एसएसएफ-4. बैंकिंग-36, पोस्टल 10, रेल्वे- 49 ईएसआइसी 4, आरडी और जीआर-01) कुल 353 उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र दिए गए।इस अवसर पर महानिरीक्षक, सहायक प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर मदन सिंह राठौड , उप महानिरीक्षक (प्रधान स्टाफ अधिकारी) बीएस राजपुरोहित, उप महानिरीक्षक (सामान्य) मधुकर समेत सीमान्त राजस्थान के कई अधिकारी और जवान उपस्थित रहे।