24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

चुनावी टिकट दिलाने के नाम पर पूर्व विधायक से ढाई लाख ऐंठे, दो महीने बाद दर्ज कराई एफआइआर

पुलिस के अनुसार मूलत: पाली हाल भगत की कोठी सुभाष कॉलोनी जोधपुर निवासी पोकरलाल (72) पुत्र पेमाराम मेघवाल ने प्रशांत किशोर व दीपक आदि के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया।

less than 1 minute read
Google source verification
elections in rajasthan 2018

Rajasthan Ka Ran, raj election 2018, Rajasthan Elections 2018, elections in Rajasthan, Rajasthan Assembly Elections, jodhpur news, jodhpur news in hindi

जोधपुर. पाली जिले के देसूरी विधानसभा क्षेत्र के एक पूर्व विधायक से विधानसभा टिकट दिलाने व अन्य चुनावी झांसे देकर ठग गिरोह ने ढाई लाख रुपए ऐंठ लिए। यह राशि उसे हनुमानगढ़ बुलाकर ऐंठी गई। दो महीने तक टालमटोल के बाद राशि न लौटाए जाने पर मंगलवार रात एफआइआर दर्ज कराई गई। पुलिस के अनुसार मूलत: पाली हाल भगत की कोठी सुभाष कॉलोनी जोधपुर निवासी पोकरलाल (72) पुत्र पेमाराम मेघवाल ने प्रशांत किशोर व दीपक आदि के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया। पोकरलाल 1985 में पाली जिले की देसूरी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर विधायक बने। अब परिसीमन के बाद देसूरी क्षेत्र मारवाड़ जंक्शन विधानसभा बन गया है।


पूर्व विधायक पोकरलाल का कहना है कि गत 15 सितम्बर की सुबह प्रशांत किशोर बताने वाले एक व्यक्ति का उसके मोबाइल पर फोन आया। उसने उसे चुनावी झांसे दिए। विश्वास दिलाने के लिए उसने कहा कि वो उसकी फेसबुक प्रोफाइल देख सकता है। जिसे देखने पर वह उसके झांसे में आ गए। उस व्यक्ति ने विधानसभा का टिकट लेने के लिए पोकरलाल को ढाई लाख रुपए लेकर हनुमानगढ़ बुलाया, जहां वो एक होटल पहुंचा। फोन करने वाले ने दीपक नामक व्यक्ति को उसके पास भेजा और ढाई लाख रुपए ले लिए।

इस दौरान पोकरलाल के साथ गोविंद मेघवाल भी था। जिसने दीपक के साथ फोटो भी खींचे थे। इसके बाद ठग ने उसे अपने पीए मनीष से बात करने का आग्रह किया। एक बार उससे बात हुई, लेकिन बाद में उसके मोबाइल बंद मिले। 22 सितम्बर की सुबह उसने फिर फोन लगाया, लेकिन बंद मिला। दोपहर में उसका फोन आया तब पोकर ने उसकी राशि लौटाने का आग्रह किया, लेकिन वो टालमटोल करते रहे।