24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर : अर्जुन की 24 वीं और पंकज की 41 वीं रैंक

- सीए फाइनल और सीपीटी का परीक्षा परिणाम घोषित - सीए में 11 फीसदी छात्र पास, सीपीटी में 42 फीसदी उत्तीर्ण हुए

2 min read
Google source verification
Jodhpur,Education News,hindi news,jodhpur news,

जोधपुर . दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड एकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने बुधवार को सीए फाइनल और सीपीटी का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया। देशभर में सीए के १५ फीसदी परिणाम की तुलना में सीए नगरी जोधपुर का परिणाम ११ फीसदी रहा। यह जरुर है कि शहर के दो छात्रों ने देशभर में रैंक प्राप्त की। अर्जुन शाह ने देशभर में २४ वां स्थान प्राप्त किया। पंकज जैन को ४१ वीं रैंक मिली। सीए पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा सीपीटी का परीक्षा परिणाम ४२ फीसदी रहा जो पिछली बार की तुलना में एक फीसदी अधिक है। सीपीटी में शहर के ३४ छात्रों ने डिस्टंक्शन प्राप्त किया।

शाहरुख की फिल्मों का फैन, ट्यूशन तक छोड़ देता देशभर में २४ वीं रैंक प्राप्त करने वाला अर्जुन शाह शाहरुख खान का बड़ा फैन है। वह फस्र्ट डे फस्र्ट शो देखता था। फिल्म देखने के लिए सुबह की ट्यूशन बंक मार देता है। अर्जुन का कहना है कि इससे उनकी पढ़ाई पर कोई फर्क नहीं पड़ता। अर्जुन रात को २.३० से ३ बजे तक पढ़ता था। सुबह ६.३० बजे की कोचिंग में जाता। उसने ८०० में से ५०७ अंक प्राप्त किए। वह मुम्बई में कॉर्पोरेट सेक्टर में जाना चाहता है। उसके दसवीं में ९.४ सीजीपीए, १२वीं में ८७ प्रतिशत और सीपीटी में स्थानीय रैंक बनी थी। नियमित पढ़ाई को सफलता का सूत्र मानने वाले अर्जुन के पिता शिवप्रकाश बीमा एजेंट है और माता विजयलक्ष्मी गृहिणी। यू-ट्यूब के वीडियो से पंकज मैरिट में सीए की मैरिट में ४१ वीं रैंक प्राप्त करने वाला पंकज जैन ने यू-ट्यूब से पढ़ाई करके इस मुकाम तक पहुंच गया। पंकज ने कहा कि वह यू-ट्यूब पर पाठ्यक्रम व विशेषज्ञों से संबंधित वीडियो देखता था और सेल्फ स्टडी की है। पंकज यू-ट्यूब की पढ़ाई को सफलता में ३५ फीसदी माक्र्स देता है। वैसे पंकज ने यह भी कहा कि उसे पास होने की उम्मीद नहीं थी क्योंकि दो पेपर अच्छे नहीं गए। अब मैरिट में देखकर अत्यधिक खुशी हो रही है। पंकज ने ८०० में से ४८८ अंक प्राप्त किए। पंकज भी फिलहाल नौकरी करना चाहता है। वह भी रात को दो बजे तक पढ़ाई किया करता था। पंकज को क्रिकेट पंसद है। पंकज के पिता जयचंद झाबक निजी कम्पनी में कार्यरत है और माता लीला गृहिणी है। ४२ की एंट्री और एग्जिट केवल ११ का जोधपुर में सीए फाइनल का परीक्षा परिणाम ११ फीसदी रहा जबकि सीए पाठ्यक्रम की प्रवेश परीक्षा सीपीटी में ४२ फीसदी छात्रों को पास कर दिया गया यानी सीए में छात्रों का प्रवेश अधिक हो रहा है लेकिन उत्तीर्ण कम हो रहे हैं। आईसीएआई के स्थानीय अध्यक्ष रमेश मूंदड़ा और सचिव आकाश फोफलिया ने बताया कि सीए में १९७९ विद्यार्थी बैठे। इसमें से प्रथम ग्रुप में १०९, द्वितीय ग्रुप में ७३ और दोनों ग्रुप में २९ छात्र पास हो गए। परीक्षा परिणाम १०.६ फीसदी रहा। दिसम्बर में हुई सीपीटी में ५५० विद्यार्थी बैठे। इसमें २३३ पास हुए। जून २०१७ की सीपीटी में ८७५ में से ३७६ पास हुए।


बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग