31 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Fake Candidate : 15 हजार रुपए में एक परीक्षा देने का हुआ था सौदा

- बी.एससी नर्सिंग पार्ट-प्रथम (पूरक) परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी पकड़ने का मामला- फर्जी अभ्यर्थी बनने वाला रिमाण्ड पर, मूल अभ्यर्थी का सुराग नहीं

Google source verification

जोधपुर।
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने राजस्थान स्वास्थ्य विज्ञान विश्वविद्यालय जयपुर की ओर से आयोजित बी एससी नर्सिंग पार्ट-प्रथम (पूरक) परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी के तौर पर गिरफ्तार युवक को शनिवार को रिमाण्ड पर लिया। आरोपी ने 15 हजार रुपए में एक परीक्षा में फर्जी अभ्यर्थी बनना तय किया था। हालांकि उसे रुपए नहीं मिल पाए हैं। (Fake Candidate)
उप निरीक्षक प्रहलादसिंह ने बताया कि प्रकरण में गिरफ्तार सांचौर के रतनपुरा निवासी शैतानराम पुत्र हंसाराम मेघवाल को कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे दो दिन के रिमाण्ड भेजने के आदेश दिए गए। उसे सोमवार को दुबारा कोर्ट में पेश किया जाएगा। उधर, मूल अभ्यर्थी जगदीश गोदारा पुत्र जसाराम पकड़ में नहीं आ सका है। पुलिस ने उसके कमरे में दबिश दी, लेकिन वह पकड़ा नहीं जा सका। शैतानराम के पकड़े जाने के बाद से उसने मोबाइल बंद कर लिया था।
नर्सिंग डिग्री धारी है फर्जी अभ्यर्थी
पुलिस का कहना है कि शैतानराम और मूल अभ्यर्थी जगदीश ने एक ही कॉलेज से नर्सिंग पाठ्यक्रम कर रखा है। शैतानराम ने चार साल नर्सिंग की डिग्री ले रखी है। वह गांव में क्लिनिक चलाता है। फर्जी परीक्षा देने के लिए उसने जगदीश से 15 हजार रुपए प्रति परीक्षा में सौदा तय किया था। यह राशि परीक्षा देने के बाद मिलनी थी, लेकिन उससे पहले ही पकड़ा गया।