
मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़ी
- नकली शराब के 65 पव्वे, 55 लीटर स्प्रिट, 200 खाली पव्वे, 150 ढक्कन व कार्टन जब्त
जोधपुर.
आबकारी निरोधक दल ने शेरगढ़ तहसील के सोलंकिया तला गांव के मकान में मंगलवार को दबिश देकर नकली शराब बनाने की फैक्ट्री पकड़कर नकली शराब से भरे ६५ पव्वे, ५५ लीटर स्प्रिट व अन्य सामग्री जब्त की। आरोपी मौके से फरार हो गया।
आबकारी निरोधक दल के प्रहराधिकारी नीतिन दवे के अनुसार सोलंकिया तला गांव में भीलों की ढाणी निवासी केसाराम पुत्र मोमताराम भील के मकान में नकली शराब बनाने की फैक्ट्री के संचालित होने की सूचना मिली। उसके मकान में दबिश देकर तलाशी ली गई तो स्प्रिट निर्मित नकली शराब से भरे ६५ पव्वे, दो जैरिकेन में भरी ५५ लीटर स्प्रिट, दो सौ खाली पव्वे, १५० खाली ढक्कन व १५० कागज के कार्टन व मोटर लगी पैकिंग मशीन जब्त की गई। आरोपी केसाराम मौके से फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है।
Published on:
29 Jul 2020 04:00 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
