5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दिल के मरीजों का खून पतला करने की दवा निकली अमानक, बाकी दवाइयां भी आ रही हैं नकली

मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए दी जाने वाली दवाइयों में भी खोट आ रही है। हृदय रोगियों को दी जाने वाली खून पतला करने की दवा भी अमानक निकल रही है। वही विटामिन डी-3 की गोली में सॉल्ट ही शून्य निकला। जांच में पाया गया कि बुखार की गोली पेट में जाकर घुल भी नहीं रही है।

less than 1 minute read
Google source verification
fake medicines are circulating in medical market of jodhpur

दिल के मरीजों का खून पतला करने की दवा निकली अमानक, बाकी दवाइयां भी आ रही हैं नकली

अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. मरीजों को राहत पहुंचाने के लिए दी जाने वाली दवाइयों में भी खोट आ रही है। हृदय रोगियों को दी जाने वाली खून पतला करने की दवा भी अमानक निकल रही है। वही विटामिन डी-3 की गोली में सॉल्ट ही शून्य निकला। जांच में पाया गया कि बुखार की गोली पेट में जाकर घुल भी नहीं रही है।

औषधि नियंत्रण संगठन विभाग ने क्लॉपीडोगरेल एंड एस्प्रिन टेबलेट 75 (बैच नं. टी8070153, एक्सपायर्ड जून 2020 कंपनी राइडबर्ग फार्मास्यूटिकल्स देहरादून) को अमानक माना है। इसी प्रकार पोलीविटामिन टेबलेट एनएफ1 (ब्रांड नाम प्रोफिलेक्टिक, बैच नं. पीवीटी 18020, एक्स. जून 2020, मैसर्स विवेक फार्माकेम चिमनपुरा आमेर) में विटामिन डी3 शून्य पाया गया। रलिविटामिन टेबलेट एनएफ1 (ब्रांड नाम प्रोफिलेक्टिक, बैच नं. पीवीटी 18019, एक्स. जून 2020, मैसर्स विवेक फार्माकेम चिमनपुरा आमेर) विटामिन डी3 मौजूद नहीं दिखा।

सिर में जुओं व खुजली मिटाने के काम आने वाला लोशन (ब्रांड नाम- पेनस्केब,बैच नं. पीई-24 जून 2020, मैसर्स पेंटा केम फार्मास्यूटिकल्स बड्डी हिमाचल प्रदेश) भी अमानक निकला। बुखार की पैरासिटेमॉल 500 (ब्रांड नाम प्रोसिन, बैच नं. पीटी 1821, सितंबर 2020, मैसर्स दानिश हेल्थकेयर, उज्जैन) भी जांच में अमानक करार दी गई। इन अमानक दवाइयों को लेकर सभी औषधि नियंत्रण अधिकारियों को अलर्ट भेजा गया है।

एक्सपायरी अवधि के नजदीक बता रहे दवा अमानक
ये अमानक निकली दवाइयों में ज्यादातर की एक्सपायर्ड अवधि जून माह में है। इसके अलावा कुछेक की सितंबर माह में है। इन दिनों ज्यादा दवाइयां औषधि नियंत्रण संगठन विभाग एक्सपायर्ड के तिथि के नजदीक ही अमानक बता रहा है।