
घरवाले छत पर सोते रहे, नीचे चोरों ने जेवर रुपए चुराए
जोधपुर।
डांगियावास (Dangiawas) थानान्तर्गत बिसलपुर गांव में चोर गिरोह ने दो मकानों में सेंध लगाकर लाखों रुपए के सोने व चांदी के आभूषण, 1.10 लाख रुपए व एक मोटरसाइकिल चुरा ली। दोनों ही घरवाले छतों पर सो रहे थे। (Theft in two houses in a night)
पुलिस के अनुसार बिसलपुर निवासी शंकरराम पुत्र भंवराराम जाट परिवार सहित रात को छत पर सोया था। वो रात तीन बजे जागा और नीचे आया तो चोरी का पता लगा। सामान बिखरा हुआ था। लोहे के बक्से में रखी 40 ग्राम सोने की कण्ठी, 22 ग्राम सोने का मंगलसूत्र, 57 ग्राम सोने का रखड़ी सैट चोर चुरा ले गए।
दूसरी वारदात बिसलपुर में ही सुखराम पुत्र केसाराम जाट के मकान में हुई। घरवाले छत पर सोए हुए थे। सुबह चार बजे सुखराम की आंख खुली और वो नीचे आए तो ताले टूटे व सामान अस्त व्यस्त मिला। चोरों ने अलमारी के ताले तोड़कर 71 ग्राम सोने का तिमणिया, 38 ग्राम सोने की टूंसी, 12 ग्राम बाला जेला, 15 ग्राम सोने की बालियां, 20 ग्राम चांदी के पायजेब, 1.10 लाख रुपए और एक मोटरसाइकिल गायब थी।
Published on:
26 Jul 2023 12:46 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
