30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मरीजों के परिजनों को मिल रहा आफत में आसरा

नि:शुल्क रहने, भोजन के साथ इम्युनिटी बढ़ाने पिला रहे औषधिय काढ़ा राजस्थान पत्रिका महामारी से महा मुकाबला अभियान

less than 1 minute read
Google source verification
मरीजों के परिजनों को मिल रहा आफत में आसरा

मरीजों के परिजनों को मिल रहा आफत में आसरा

जोधपुर. तेजी से फैल रहे कोरोना संक्रमण के कारण जोधपुर जिले सहित संभाग के विभिन्न क्षेत्रों से जोधपुर शहर के अस्पतालों में लाए जाने वाले मरीजों के परिजनों के दर्द को बांटने व उन्हें राहत पहुंचाने के लिए राजस्थान पत्रिका की प्रेरणा से 11 दिन पूर्व रेलवे स्टेशन रोड देव दर्शन गेस्ट हाउस में शुरू किए गए केयर सेंटर में अब तक 900 से अधिक मरीजों के परिजनों को राहत मिली है। प्रमुख अस्पतालों के आसपास मरीजों के परेशान परिजनों की थकान व तनाव कम करने और उन्हें मूलभूत सुविधाएं मुहैया करवाने के लिए राजस्थान ब्राह्मण महासभा व सामाजिक समरसता मंच ने आफत में आसरा देने की पहल की थी। महासभा के कार्यकारी जिला अध्यक्ष नथमल पालीवाल व मंच के अध्यक्ष भगवान सिंह सुरपुरा ने बताया कि कोविड प्रोटोकॉल पालना के तहत बाड़मेर, जालौर, पाली, फलोदी, पोकरण सहित जिले के विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाले करीब 900 मरीजों के परिजनों को नि:शुल्क रहने, भोजन, अल्पहार की सेवा का अवसर मिला है। महामारी खत्म होने तक यह सेवा अनवरत जारी रहेगी। मरीजों के साथ आने वाले परिजनों के लिए औषधिय काढ़े, सेनिटाइजर व मास्क की भी व्यवस्था की गई है। केयर सेन्टर में भगराज पटेल, महेंद्र उपाध्याय, रोहित पाल सिंह ,नंदू वाल्मीकि, बिंजा राम मेघवाल, बंसीलाल बांगडवा भी विभिन्न व्यवस्थाओं में सहयोगी की भूमिका निभा रहे है।

Story Loader