15 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रंगारंग कार्यक्रम से दी विदाई, मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

शहर की सुप्रभात उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालेली नायला, मंडोर में कक्षा 12वीं के कला व विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
रंगारंग कार्यक्रम से दी विदाई, मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

रंगारंग कार्यक्रम से दी विदाई, मेधावी विद्यार्थियों का हुआ सम्मान

जोधपुर. शहर की सुप्रभात उच्च माध्यमिक विद्यालय, जालेली नायला, मंडोर में कक्षा 12वीं के कला व विज्ञान वर्ग के विद्यार्थियों के लिए भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया। शुरूआत में जूनियर ने सीनियर छात्रों को कुमकुम, तिलक, मौली बांधकर, मांगलिक व माल्यार्पण के द्वारा स्वागत करते हुए स्मृति चिन्ह भेंट किए गए।

मौके पर जूनियर विंग के विद्यार्थियों ने सीनियर्स के साथ बीते क्षणों को साझा करते हुए उनकी खूबियों को उत्साहित गीतों व प्रेरक कविताएं से वर्णित किया। साथ ही एक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भी इस अवसर पर किया गया।

संस्था निदेशक दौलतराम चौधरी ने बताया कि समारोह में प्री बोर्ड टॉपर व वर्षभर की एक्टिविटी में स्कूल में टॉप रहे विद्यार्थियों को पुरस्कृत किया गया।

प्रधानाचार्य रामनिवास बिश्नोई, हरेंद्र सिंह थोरी, रामनिवास नायल, सागर सिंह, आकाश बाजपेयी, महेश शर्मा, वीरेंद्र, रमेश, सुखाराम, सुनील चौधरी, पप्पाराम, सुनील प्रजापति, दिनेश थोरी, मनीष, राकेश, पूनम, पायल, सीमा, ज्योति, शांति, अनोप विजय लक्ष्मी, शुभलक्ष्मी, प्रियंका सहित स्टॉफगण ने सीनियर विद्यार्थियों को जीवन मे आगे बढ़ने की प्रेरणा के साथ-साथ परीक्षाओं में परिश्रम, सही लिखावट से व चिंतनमुक्त रहकर अच्छे अंक प्राप्त करने की अग्रिम शुभकामनाएं दी।