
सालावास के लखन की मुबई में धूम, पढ़े पूरी खबर
बासनी(जोधपुर). सालावास गांव के युवा फैशन डिजाइनर लखन गहलोत की डिजाइन की गई ड्रैस का चयन हाउस ऑफ ड्रे कपनी के लिए किया गया है। सालावास सरपंच रेखा मांगस ने बताया कि हाल ही में मुबई में फैशन डिजायनिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था, जिसमें लखन गहलोत की डिजाइन की गई ड्रैस का चयन हाउस ऑफ ड्रे कपनी ने कर लिया तथा अब लखन की डिजायन की गई ड्रैस विदेश में भी ब्रिकी के लिए प्रदर्शित की जाएगी। मांगस ने बताया कि लखन गहलोत ने कई मॉडल कलाकारों, फिल्म अभिनेत्रियों, अभिनेताओं और टीवी सीरीयल के कलाकारों के लिए कई गारमेन्ट्स डिजाइन किए है। सरपंच सहित कई ग्रामीणों ने लखन का सालावास आने पर स्वागत किया व बधाई दी।
Published on:
11 Jun 2018 02:06 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
