
Rajsathan में खनन माफिया का खौफ, टक्कर मार नदी में गिराया, अब सड़क पर उतरे लोग
Jodhpur. जिले के लूनी थानान्तर्गत धुंधाड़ा गांव के पास लूनी नदी से बजरी के Illegal Mining को लेकर दो पक्षों में झगड़े व मारपीट के बाद गुरुवार रात साढ़े 11 बजे बोलेरो कैम्पर की टक्कर से एक अन्य कैम्पर नदी में गिरकर पलट गई और उसके नीचे दबने से एक युवक की मौत हो गई। शव मथुरादास माथुर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। हमलावर फरार हो गए।
पुलिस के अनुसार धुंधाड़ा गांव से कुछ आगे लूनी नदी के आस-पास खनन माफिया बजरी के अवैध में लिप्त हैं। खनन के लिए रास्ते को लेकर तीन-चार दिन से दो पक्षों में विवाद चल रहा है। इसी के चलते गुरुवार देर रात दोनों पक्ष आमने-सामने हो गए और एक-दूसरे पर हमला करने लगे। जिससे समदड़ी (बाड़मेर) में रामपुरा निवासी ओमाराम पटेल घायल हो गया। वह नदी की रपट पर खड़ी पर अपनी बोलेरो कैम्पर में सवार होकर निकलने लगा। इतने में दूसरे पक्ष के लोग बोलेरो कैम्पर लेकर आए और ओमाराम की कैम्पर को टक्कर मार दी। जिससे वह कैम्पर नदी में जा गिरी और पलट गई। ओमाराम कैम्पर के नीचे दब गया।
यह देख हमलावर फरार हो गए। उधर, ओमाराम को गायब पाकर साथ वाले लोगों ने तलाश शुरू की। पुलिस को सूचना दी गई। नदी में कैम्पर पलटी देख सभी मौके पर पहुंचे और कैम्पर सीधी कर गंभीर हालत में ओमाराम को मथुरादास माथुर अस्पताल लेकर आए, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
आधे घंटे तक कैम्पर के नीचे दबा रहा
लोगों का कहना है कि टक्कर मारने से कैम्पर के साथ ओमाराम नदी में गिरा और कैम्पर के नीचे दब गया। करीब आधे घंटे तक वह दबा रहा। जिससे काफी खून बह गया।
रोहिचा गांव के बताए जाते हैं आरोपी
पुलिस का कहना है कि फिलहाल हमलावरों का पता नहीं लग पाया है, लेकिन वो रोहिचा गांव के बताए जाते हैं। जो पिछले लम्बे समय से बजरी के अवैध खनन में लिप्त थे। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और हमलावरों की तलाश शुरू की।
Published on:
16 Sept 2022 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
