जोधपुर।
उदयमंदिर थानान्तर्गत (Police station Udaimandir) राइकाबाग की बैंक कॉलोनी (Bank colony Raikabagh) स्थित कूरियर कम्पनी के ऑफिस से 2.68 लाख रुपए लूटने (2.68 Lakh Rs robbery in courier company) वाले लुटेरों का मंगलवार को तीसरे दिन भी सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस को कम्पनी में नौकरी छोड़कर जाने वाले कुछ लोगों पर अंदेशा है।
थानाधिकारी लेखराज सिहाग ने बताया कि गत पांच फरवरी की रात बैंक कॉलोनी में डेल्हीवेरी कम्पनी नामक कूरियर कम्पनी में दो युवक घुसे थे और पिस्तौल दिखाकर दोनों कर्मचारियों को घुटनों के बल जमीन पर बिठाकर 2.68 लाख रुपए लूटकर ले गए थे। इनके दो साथी बाहर बाइक लेकर खड़े थे। सहायक मैनेजर प्रिंस जोशी की तरफ से लूट का मामला दर्ज कराया गया है।
वारदात स्थल के अंदर व बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज में लुटेरे नजर आए हैं, लेकिन इनका अभी तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। पुलिस ने कुछ संदिग्धों को हिरासत में लिया है। वहीं, कम्पनी से नौकरी छोड़कर जाने वाले कुछ कर्मचारियों पर भी नजर रखी जा रही है।