
पुलिस स्टेशन लूनी
जोधपुर.
अवैध बजरी से भरे डम्पर से कुचलकर कांस्टेबल की हत्या के एक सप्ताह बाद ही सिणली गांव में बुधवार को दिनदहाड़े कुछ बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी। कार में सवार युवकों ने किराणा दुकान के बाहर खड़े संचालक व साथी पर फायर किए और फिर भाग गए। कुछ आगे जाकर भी बदमाशों ने एक और हवाई फायर किया। कोई भी चोटिल नहीं हुआ है। 12 घंटे से अधिक समय बाद भी पुलिस हमलावरों को पकड़ नहीं पाई है।
पुलिस के अनुसार सिणली गांव निवासी तनवीर पुत्र जेठूसिंह की गांव में किराणा दुकान है। दोपहर 12 बजे वह दुकान के बाहर गांव के प्रकाश मेघवाल के साथ खड़ा था। इतने में कागनाडाशुभदण्ड की तरफ से एक कार में चार पांच युवक आए। कार किराणा दुकान के बाहर दोनों युवकों के पास आकर रुकी। कार में सवार एक युवक ने पिस्तौल निकाली और हवा में फायर कर दिया। फिर सभी डरा धमकाकर वहां से चले गए। कुछ आगे जाकर कार में सवार युवकों ने एक और फायर किया, लेकिन गनीमत रही कि कोई चोटिल नहीं हुआ।
वारदात का पता लगने पर सहायक पुलिस आयुक्त (बोरानाडा) आनंदसिंह राजपुरोहित व अन्य अधिकारी मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। किराणा दुकान संचालक तनवीर की ओर से कागनाडा निवासी मेहराम पुत्र भोपाराम बिश्नोई, दिनेश बिश्नोई, मनराज और दो अन्य के खिलाफ फायरिंग कर जानलेवा हमले का मामला दर्ज कराया है। एससी-एसटी की धाराएं भी जोड़ी गई हैं।
पुलिस का कहना है कि आरोपियों व दोनों युवकों के बीच कुछ दिन पहले वाहन ओवरटेक करने को लेकर विवाद हुआ था। संभवत: इसी रंजिश के चलते यह हमला किया गया।
Published on:
05 Jun 2025 12:35 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
