जोधपुर।
बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली-11 स्थित हैण्डीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री में मंगलवार देर रात भीषण आग लग गई। पास ही कपड़ों की फैक्ट्री में चपेट में आ गईं और लपटें आसमान छूने लगी। एक दर्जन दमकलों की मदद से देर रात तक आग पर काबू पाने के प्रयास किए जा रहे थे। (Burning Factory)
पुलिस के अनुसार गली-11 में हैण्डीक्राफ्ट की एक फैक्ट्री है। जो बंद थी, लेकिन अंदर काफी मात्रा में सामान रखा था। रात करीब 11.15 बजे फैक्ट्री में आग लग गई। हैण्डीक्राफ्ट का सामान चपेट में आ गया और देखते ही देखते आग भीषण हो गईं। आस-पास के लोगों ने पुलिस व अग्निशमन केन्द्र को सूचना किया। बासनी और फिर शास्त्रीनगर से दमकलें मौके पर पहुंची।
तब तक आग भयावह रूप ले चुकी थी। लपटों से पास ही टेक्सटाइल की एक फैक्ट्री की चपेट में आ गईं। वहां टीन शेड और कपड़ों का स्टॉक जलने लगा। दोनों फैक्ट्री से उठने वाली लपटें आसमान छूने लगी। नागौरी गेट व अन्य जगहों से दमकलें और बुलाईं गईं। सहायक पुलिस आयुक्त प्रतापनगर चक्रवर्ती सिंह राठौड़ व थानाधिकारी पाना चौधरी, एएसआइ भीमसिंह मौके पर पहुंचे और दमकलें मंगवाईं।
कैमिकल ड्रम फटने से धमाके, गैस सिलेण्डर निकाले
फैक्ट्री में कैमिकल से भरे ड्रम रखे हुए थे। जो आग की चपेट में आ गए। जो एक-एक कर फटना शुरू हो गए। हालांकि ड्रम फटने से कोई जनहानि नहीं हुई है।
दमकलों के साथ फॉम का अभाव
थानाधिकारी पाना चौधरी ने बताया कि ज्वलनशील माल व सामग्री चपेट में आने से आग भीषण हो गई। दमकलें मौके पर पहुंच गईं, लेकिन इनमें पास कैमिकल फॉम नहीं था। जिसकी वजह से आग पर काबू पाने में मशक्कत करनी पड़ी।