29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

Petrol Pump : फर्जी नम्बर लगा कार में पेट्रोल भरा बगैर भुगतान किए भागे

- सीसीटीवी फुटेज में कैद हुई वारदात

Google source verification

जोधपुर।
कार पर फर्जी नम्बर (Fake Number on Car and done crime on petrol pump) लगा कुछ बदमाश रातानाडा (Ratanada) में पेट्रोल पम्प पहुंचे और तीन हजार रुपए का पेट्रोल भरवाबर बगैर भुगतान किए कार भगा (Fill petrol of 3 thousand Rs and run away car) ले गए। पेट्रोल भरने का नोजल भी टूट गया। रातानाडा थाना पुलिस (Police station Ratanada) ने तलाश शुरू की, लेकिन कार व बदमाशों का पता नहीं लग पाया।
पुलिस के अनुसार रातानाडा में राजपूताना ऑटोमोबाइल्स नामक पेट्रोल पम्प पर सोमवार रात नौ बजे सफेद कार आई और तीन हजार रुपए पेट्रोल भरवाया। कार में एक-दो जने और पीछे की सीट पर भी किसी के बैठे होने का अंदेशा है। सेल्समैन ने पेट्रोल भरने के बाद रुपए मांगे। नोजल कार के टैंक में ही लगा था। इतने में चालक ने कार स्टार्ट की और बगैर रुपए का भुगतान किए कार भगा ले गया। सेल्समैन व एक-दो अन्य कार के पीछे भी भागे, लेकिन वो पकड़ में नहीं आए।
सेल्समैन ने पम्प मालिक और फिर पुलिस को सूचना दी। कार नम्बर के आधार पर शहरभर में नाकाबंदी कर तलाश कराई गई, लेकिन न तो कार पकड़ में आई और न ही बदमाश। थानाधिकारी सत्यप्रकाश ने बताया कि भोपालगढ़ क्षेत्र में कलाबास निवासी सेल्समैन रामाराम पुत्र कालूराम देवासी की तरफ से धोखाधड़ी का मामला दर्ज कराया गया। तलाश की जा रही है।