3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

PUNJAB NATIONAL BANK: वित्तीय वर्ष 2023-24 होगा PNB का गोल्डन पीरियड

- बैंक के एमडी व सीइओ अतुलकुमार गोयल से बात

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Oct 30, 2022

PUNJAB NATIONAL BANK: वित्तीय वर्ष 2023-24 होगा PNB का गोल्डन पीरियड

PUNJAB NATIONAL BANK: वित्तीय वर्ष 2023-24 होगा PNB का गोल्डन पीरियड

जोधपुर।
पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) राइट पाथ पर आ गया है, उम्मीद है कि 2023-24 बैंक का गोल्डन पीरियड होगा। पीएनबी देश का दूसरा बड़ा बैंक है और इसकी 10 हजार शाखाएं है। सितंबर 2022 तिमाही में बैंक का बिजनेस 20 लाख करोड़ रुपए हो गया है। यह जानकारी पीएनबी के सीइओ व एमडी अतुलकुमार गोयल ने अनौपचारिक बातचीत में दी। गोयल ने बताया कि पीएनबी ने एनपीए को कम करने की दिशा में काम शुरू कर दिया था, जिसका परिणाम अब सामने आ रहा है। पहले एनपीए के खाते को पहचाना, फिर सुलझाया और अब बैंक रिकवरी कर रहा है। बैंक के पास करीब 1 लाख 80 करोड़ का एनपीए है। पर इसे लगातार कम किया जा रहा है। खास बात यह है कि 2020 के बाद तो स्थिति बहुत सुधरी है। मार्च 2020 के बाद जो लोन दिए है, उसमें केवल 0 .60 प्रतिशत एनपीए है। जबकि कुल बिजनेस का 4.28 प्रतिशत ही एनपीए है।

--
डिजीटल फ्रॉड पर अंकुश के लिए जागरुकता की जरुरत

बैंकिंग में बढ़ रहे डिजीटल फ्रॉड पर गोयल ने कहा कि इसके लिए सुधार की जरुरत है व जागरुकता लानी होगी। डिजीटल फ्रॉड पर अंकुश लगाने के लिए बेस्ट टेक्नोलॉजी लाने का प्रयास कर रहे है। जिसके उपयोग से ग्राहक डिजीटल फ्रॉड का शिकार होने से बचेंगे।
----------