6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जेएनवीयू छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष पर एफआइआर दर्ज

- सिंडीकेट बैठक से पूर्व प्रदर्शन का मामला

less than 1 minute read
Google source verification
जेएनवीयू छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष पर एफआइआर दर्ज

जेएनवीयू छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष पर एफआइआर दर्ज

जोधपुर.जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय की सिंडीकेट बैठक से पूर्व व बैठक के दौरान छात्र-छात्राओं के प्रदर्शन करने को लेकर पुलिस स्टेशन शास्त्रीनगर में एफआइआर दर्ज कराई गई है।

पुलिस के अनुसार प्रकरण में विश्वविद्यालय के चीफ प्रोक्टर ने निवर्तमान अध्यक्ष रविन्द्रसिंह भाटी व अन्य छात्रों के खिलाफ सिंडीकेट बैठक में व्यवधान डालने का मामला दर्ज कराया गया। आरोप है कि गत तीन फरवरी को जेएनवीयू के हेड ऑफिस में सिंडीकेट बैठक थी। जिसके शुरू होने से पहले ही छात्रसंघ के निवर्तमान अध्यक्ष रविन्द्रसिंह भाटी छात्र छात्राओं के साथ प्रदर्शन के लिए वहां आया। इस बीच, बैठक में शामिल होने के लिए विवि के कुलपति कार से हेड ऑफिस पहुंचे तो छात्र-छात्राएं कार के आगे लेट गए और उन्हें रोकने का प्रयास किया। निवर्तमान अध्यक्ष भाटी, भूपेन्द्र सिंह सांकड़ा व एक अन्य छात्र ने कुलपति को मांगों का ज्ञापन दिया था। इस दौरान उन्होंने अशोभनीय व्यवहार किया था।
ज्ञापन पर उचित कार्रवाई के आश्वासन के बावजूद बाहर जाकर छात्र-छात्राओं को प्रदर्शन के लिए उकसा कर बैठक में व्यवधान डालने का प्रयास किया गया। पुलिस के रोकने के बावजूद धक्का-मुक्की कर बैठक कक्ष की ओर बार-बार आने का प्रयास कर राजकार्य में बाधा डालने की कोशिश की गई। पुलिस ने सभी को वहां से निकाला।

धरना प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा है
‘धरना-प्रदर्शन लोकतंत्र का हिस्सा है। मैंने छात्र हित की मांगों को लेकर उचित तरीके से उचित मंच पर आवाज उठाई थी।
- रविन्द्र सिंह भाटी, निवर्तमान छात्रसंघ अध्यक्ष, जेएनवीयू।