
- आग लगने के कारणों का अब तक नहीं चला पता
बासनी (जोधपुर).
भीषण गर्मी के दिनों में औद्योगिक क्षेत्र, बाजार हो या बिजली घर सभी जगह आग लगने की घटनाएं बढ रही है। सोमवार सुबह करीब 9 बजे बासनी औद्योगिक क्षेत्र की गली नंबर 10 में हैंडीक्राफ्ट फैक्ट्री में भीषण आग लग गई। इससे फैक्ट्री में रखा हैंडीक्राफ्ट सामान आदि जलकर राख हो गया। प्रथमदृष्टया इससे लाखों का नुकसान होने की बात सामने आई है। हालांकि नुकसान का आकलन किया जा रहा है। आग लगने के कारणों का भी फिलहाल पता नहीं चला है।
आग से फैक्ट्री की पूरी बिल्डिंग चपेट में आ गई। मौके पर बासनी फायर ब्रिगेड और अन्य अग्निशमन दलों की दमकलें ने आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका है। वहीं आग लगने की घटना के बाद आसपास की फैक्ट्रियों से स्थानीय लोग भी मौके पर एकत्र हो गए। पानी के टैंकरों के माध्यम से भी आग बुझाने का प्रयास किया गया।
मौके पर बासनी पुलिस थाना टीम मौजूद रही। वहां कुल 7 दमकल मौके पर आई। इसके करीब 3 घंटे बाद 12 बजे सांगरिया स्थित बालाजी धर्म कांटे के पास गणेश नगर में दो किराणे की दुकानों में अचानक आग लग गई। यहां बड़ी संख्या में बाजार और सांगरिया गांव क्षेत्र के लोग एकत्रित हो गए।
बेकाबू आग को बुझाने में करनी पड़ी मशक्कत
वहां मौजूद बासनी थाना पुलिस स्थिति पर नियंत्रण करने का प्रयास कर रही है। इस दौरान मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। इस दौरान लोगों ने दुकान में किसी के सोने की अफवाह फैला दी। उसके बाद पुलिस ने इधर उधर तलाश शुरू कर दी। जेसीबी की सहायता से दुकान का शटर तोड़कर आग बुझाने का किया गया।
इस दौरान मौके पर स्थानीय जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में लोग पहुंचे। आग सबसे पहले किराणा की दुकान में लगी और उसके बाद देखते ही देखते कूलर के गोदाम और लोहे के स्क्रेप में आग लग गई। आग बुझने के बाद काफी देर तक धुंआ उठता रहा।
Published on:
07 May 2018 02:53 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
