जोधपुर. शहर के सबसे बड़े अस्पताल मथुरादास माथुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब आग लगने की घटना का मालूम चला। जानकारी के अनुसार मथुरादास माथुर अस्पताल में प्रशासनिक भवन के पास कबाड़ में रखे समान में आग लग गई। गनीमत रही कि आग विकराल रूप लेती उससे पूर्व ही काबू लिया गया। हालांकि आग से कोई बड़ा नुकसान नहीं हो हुआ है। समय रहते सुरक्षा गाड्र्स की सूझ-बूझ से आग को बुझा दिया गया। मौके पर दमकल भी पहुंची। वहीं पुलिस ने भी आकर स्थिति का जायजा लिया। कबाड़ में आग लगने के कारण फिलहाल स्पष्ट नहीं हुए हैं। फिर भी यह माना जा रहा है कि किसी व्यक्ति ने जलती बीड़ी यहां फेंक दी थी। इस कारण यहां रखे कबाड़ में आग लग गई।