24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम की यात्रा पर हुई पत्थरबाजी पर गहलोत हुए नाराज, फिर कहा ये गौरव यात्रा नहीं विदाई यात्रा है

गौरव यात्रा पर पत्थर फेंकने की घटना पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत  

2 min read
Google source verification
ashok gehlot latest news

former cm ashok gehlot, ashok gehlot in jodhpur, Gaurav Yatra, vasundhara raje news, jodhpur news, jodhpur news in hindi

अविनाश केवलिया/जोधपुर. हम किसी तरह की हिंसा के पक्ष में नहीं है। राहुल गांधी ने खुद ने कहा कि हिंसा करने वालों पर कार्रवाई होनी चाहिए। लोकतंत्र में हिंसा का कोई स्थान नहीं है। यह बात पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव अशोक गहलोत ने रविवार को जोधपुर एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में कही। उन्होंने कहा कि इस हिंसा में मेरा नाम लेकर बातें करना गलत है, मैं इसकी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा कि जब वे मुख्यमंत्री थे तो सीएम ने दो बार यात्राएं निकाली और उनकी सुरक्षा के लिए उन्होंने अतिरिक्त पुलिस बल लगाकर रक्षा की थी। प्रधानमंत्री वाजपेयी आए थे जिनका विरोध करने के लिए कुछ लोग लगे हुए थे तो उनको पुलिस से पकड़वाया था। ऐसे में मुझ पर आरोप लगाने की उनकी हिम्मत कैसे हो गई। उन्होंने कहा कि पिपाड़ में उनके खुद के भाजपा कार्यकर्ता नाराज थे और पूर्व में भूख हड़ताल भी कर चुके हैं।

काला झंडा भी बर्दाश्त नहीं

उन्होंने कहा कि कोई नाराज होगा और किसी ने काला झंडा दिखा दिया होगा तो वह भी घमंड के कारण मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे को बर्दाश्त नहीं है। जबकि यह तो लोकतंत्र का हिस्सा है। उन्होंने खुद सीएम रहते कई बार इसका सामना किया।

गौरव नहीं विदाई यात्रा

गहलोत ने कहा कि यह गौरव यात्रा नहीं बल्कि विदाई यात्रा है। उन्होंने हमारी जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दी है। उन्होंने केन्द्र सरकार पर भी राफेल डील जैसे मुद्दों पर जवाब नहीं देने के आरोप लगाए।

मारवाडिय़ों की तासीर है स्वागत करते हैं

जोधपुर शहर में गौरव यात्रा की सभा स्थगित कर केन्द्र सरकार के बड़े नेताओं को बुलाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चाहे अमित शाह आए या प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी। मारवाड़ के लोग उनका अच्छे से स्वागत करेंगे क्योंकि यह उनकी तासीर है। लेकिन वह वोट नहीं देंगे। इस बार साइलेंट रिवोल्यूशन होगा।

मुंह दिखाई लेती है

सीएम के सभाओं में चुनरी और कंगल पहनने के बारे में चुटकी लेते हुए उन्होंने कहा कि जब दुल्हन आती है तो मुंह दिखाई लेती है। यह भी उसी की तरह आती है।