
Fountains of laughter in Sindhi comedy drama
जोधपुर. राजस्थान सिंधी अकादमी जयपुर ( Rajasthan Sindhi Academy Jaipur ) और सिंधी कल्चरल सोसायटी जोधपुर ( Sindhi Cultural Society ) की साझा मेजबानी में रविवार शाम टाउन हॉल ( town hall ) में सिंधी हास्य नाटक( comedy drama ) पिऊ हैरान पुटू परेशान का सफल मंचन किया गया।
दर्शक लोटपोट हो गए
इसमें एक पिता अपने विवाह योग्य बेटे के लिए लडक़ी ढूंढने में लगा रहता है। इसी दौरान पिता अपने लिए भी योग्य लडक़ी की तलाश करने लगता है। इन्ही हास्य प्रसंगों पर दर्शक लोटपोट हो गए। नाटक का निर्देशन नीरू आसरानी ने किया।
भूमिकाएं निभाईं
नेहा पेशवानी, लछू सचदेव, दीपिका व दीपेश नरवानी ने मुख्य भूमिकाएं निभाईं। रवि जय सिंघानीव रंग दीपन वैभव ठक्कर ने संगीत दिया और मंच संचालन रंगकर्मी गोविंद करमचंदानी व वरिष्ठ रंगकर्मी हरीश देवनानी ने किया।
महिलाओं से कराया दीप प्रज्वलन
सिंधी कल्चरल सोसायटी की ओर से दीप प्रज्वलन समाज की उन महिलाओं से कराया जो विभिन्न पदों पर रह कर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रही हैं।
खचाखच भरा नजर आया हॉल
नाटक के मंचन के दौरान टाउन हॉल खचाखच नजर आया। कई लोगों को बैठने के लिए सीट नहीं मिली और खड़े रह कर ही नाटक देखा। सोसायटी के सचिव विजय भक्तानी ने धन्यवाद जताया।
Published on:
23 Sept 2019 03:10 am
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
