
जोधपुर. लायन्स कल्ब वेस्ट के संयुक्त तत्वावधान में कृष्ण मन्दिर पुरानी पाली रोड़, झालामण्ड में शुक्रवार को नरेन्द्र कुमार मेहता के सहयोग से निःशुल्क नेत्र चिकित्सा व लैंस प्रत्यारोपण शिविर का आयोजन हुआ। नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. गजेश भार्गन ने शिविर में क्षेत्र के नेत्र रोग पीड़ितों का परीक्षण कर निःशुल्क दवाईयां उपलब्ध कराने के साथ ही लैंस प्रत्यारोपांग योग्य रोगियों का चयन किया। चिकित्सक दल सदस्यों ने शिविर लाभार्थियों को सावधनियों के साथ ही नियमित दवा के उपयोग के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उपशाखा अध्यक्ष ने कहा कि स्मृति शेष मेहता की स्मृति में पिछले कई वर्षों से उपशाखा ने नेत्र चिकित्सा शिविर लगाकर ग्रामीण क्षेत्र के पीड़ितों की मदद की जा रही है। जिसमें भामाशाह परिवार का आर्थिक सहयोग प्राप्त होता रहा है। शिविर लाभार्थियोंसे चर्चा करते हुए कहा कि दृष्टि है तो सृष्टि है, बिन दृष्टि सब सून अतः अपने क्षेत्र के नेत्र रोग पीड़ितों को प्रोत्साहित कर उपचार हेतु प्रेरित कर अन्धता निवारण अभियान में भागीदार बनें। अवसर पर अध्यक्ष सिंघवी ने भामाशाह, लायन्स कल्ब के पदाधिकारियों तथा चिकित्सक दल के सदस्यों के सहयोग हेतु आभार व्यक्त किया तथा उपशाखा पदाधिकारियों ने भामाशाह, कल्ब पदाधिकारियों व चिकित्सा दल के सदस्यों का माला पहनाकर एवं शॉल ओढ़ा कर बाहुमान किया।
इस दौरान नरेन्द्र मेहता, अरूण, महेश माथुर, प्रदीप मेहता, किशन शर्मा, पदमराज भण्डारी, सुरेन्द्र मोहनोत, जगदीश प्रसाद सोनी सहित उपस्थित रहे।
Published on:
23 Feb 2024 08:43 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
