
gangaur 2022 : अपने अखंड सुहाग के लिए पूजन... इस शहर में गहनो से लकदक निकलती है गणगौर,gangaur 2022 : अपने अखंड सुहाग के लिए पूजन... इस शहर में गहनो से लकदक निकलती है गणगौर,gangaur 2022 : अपने अखंड सुहाग के लिए पूजन... इस शहर में गहनो से लकदक निकलती है गणगौर
gangaur 2022 : Jodhpur City : चैत्रशुक्ल तृतीया पर सोमवार शाम गवरमाता की झांकीयुक्त शोभायात्रा को देखने सूर्यनगरीवासी उमड़े। सिरे बाजार निकली शोभायात्रा को देखने शाम से ही सड़क के दोनों छोर व छतों पर दर्शकों का हुजूम जमा रहा।
शहर के भीतरी क्षेत्र पैला मूंदड़ों की गली से गणगौर कमेटी के तत्वावधान में 21 धार्मिक झांकियों व करीब साढ़े पांच किलो स्वर्ण आभूषणों से सुसज्जित गवर शोभायात्रा को राज्य मेला प्राधिकरण के उपाध्यक्ष रमेश बोराणा, जोधपुर शहर विधायक मनीषा पंवार ने शाम सवा छह बजे विधिवत पूजन के बाद रवाना किया।
कोराेनाकाल के दो साल बाद नौपत, बैण्डबाजों,शहनाईयों की मधुर स्वरलहरियों के बीच निकली गवर शोभायात्रा दर्शन के प्रति शहरवासियों में जबरदस्त उत्साह नजर आया। शोभायात्रा राखी हाऊस से रवाना होकर गांछा बाजार, पुंगलपाडा, हटड़ियों का चौक, कबूतरों का चौक, नरसिंग दड़ा , पुष्टिकर स्कूल , खांडा फलसा , कुम्हारियां कुआ , सर्राफा बाजार होकर घंटाघर पहुंची। रास्ते में विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संगठनों और गवर समितियों की ओर से शोभायात्रा का स्वागत किया ।
शोभायात्रा में शिव बारात, राधाकृष्ण आदि देवी देवताओं की झांकी सहित स्वर्णाभूषणों से सुसज्जित महिला वेश में सूर्यांश लोहिया शीश पर छिद्रयुक्त घुड़ला लिए आकर्षण का केन्द्र रहे। शोभायात्रा देर शाम घंटाघर से पुनः राखी हाऊस पहुंची जहां गवर माता को भोलावनी तक विराजित किया जाएगा। शोभायात्रा में गणगौर समिति के अध्यक्ष मूलचंद मूंदड़ा, सचिव अशोक लोहिया चार्ली, अनूप मूंदड़ा, संयोजक राजकुमार व्यास, अशोक भैय्या, मदनमोहन भैय्या, एसपी व्यास, सुनिल व्यास, राजेश लोहिया, सुरेश भैय्या, मदनमोहन भैय्या, लक्ष्मीकांत छैनू आदि मौजूद रहे। होली के दूसरे दिन से शुरू हुआ गणगौर पूजन का समापन होने के साथ ही सोमवार से आगामी एक पखवाड़े तक धींगा गवर पूजन की शुरुआत हो गई।
नवविवाहित तीजणियों में उत्साह
अखंड सुहाग की कामना के लिए किए जाने वाले गणगौर पूजन के समापन पर महिलाओं ने उद्यापन किए तथा सोलह सुहागिनों को मिष्ठान खिलाकर वस्त्र सहित शृंगार की वस्तुएं उपहार प्रदान देकर उनका आशीर्वाद लिया । इस अवसर नव विवाहित तीजणियों में विशेष उत्साह देखा गया ्र्र। माहेश्वरी महिला मंडल पश्चिमी क्षेत्र की ओर से रातानाडा स्थित माहेश्वरी जनोपयोगी भवन में गणगौर का 16वां सामूहिक उद्यापन हर्षोल्लास से मनाया गया। सचिव अलका जौहरी ने बताया कि इस दौरान सामूहिक लोटियां, पूजन आदि धार्मिक अनुष्ठान मंडल अध्यक्ष सुनीता जैसलमेरिया की अध्यक्षता में संपन्न हुए। राजस्थान प्रादेशिक सचिव कमला मुंदड़ा, संगठन जिलाध्यक्ष शिवकन्या धूत, सचिव ऊषा बंग, समाज के मंत्री नंदकिशोर शाह, उपमंत्री हरिगोपाल राठी, पूर्णिमा काबरा, अरुणा भूतड़ा, नीलम भूतड़ा आदि मौजूद रहे। मंच संचालन कंचन जाजू और मुस्कान जौहरी ने किया।
सुबह रही लोटियों की धूम
गणगौरी तीज को सुबह लोटियों के मेले की धूम रही। गवर पूजन करने वाली तीजणियां गाजे बाजों के साथ पूजन स्थल के पास के कुओं व तालाबों पर पवित्र जल भरने के बाद गवर माता को अर्पित किया। सुखदेव महादेव मंदिर, लक्ष्मी नगर पावटा से गणगौर ग्रुप लक्ष्मीनगर की तीजणियां गवर माता को जल अर्पण के लिए ईमरतिया बेरा मंगल गीत गाते हुए पहुंची । कार्यक्रम में मीनाक्षी महेश्वरी, रेखा मन्त्री, गीतिका जांगिड,पलक राठी, शीतल जांगिड, रंजीता, तारा सोलंकी, सीमा राठी, सुमन डागा,पिन्की बाफना आदि मौजूद रहे।
Published on:
04 Apr 2022 09:57 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
