8 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

JNVU विश्वविद्यालय के हॉकी मैदान में नाबालिग से सामूहिक बलात्कार

अजमेर के ब्यावर से युवक के साथ भागकर जोधपुर आई एक नाबालिग से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराने परिसर स्थित हॉकी मैदान में रविवार तड़के तीन छात्रों ने सामूहिक बलात्कार किया। उदयमंदिर थाना पुलिस ने दो छात्रों सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।

less than 1 minute read
Google source verification
photo_6170486902239639118_x.jpg

जोधपुर. JNVU University: अजमेर के ब्यावर से युवक के साथ भागकर जोधपुर आई एक नाबालिग से जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के पुराने परिसर स्थित हॉकी मैदान में रविवार तड़के तीन छात्रों ने सामूहिक बलात्कार किया। उदयमंदिर थाना पुलिस ने दो छात्रों सहित तीन संदिग्धों को हिरासत में लिया।


पुलिस के अनुसार ब्यावर निवासी 17 वर्षीय लड़की किसी युवक के साथ घर से भाग गई थी। दोनों शनिवार रात जोधपुर पहुंचे। उन्हें किसी अन्य शहर जाना था। इसलिए वे तड़के चार बजे पुरानी हाईकोर्ट रोड होकर रेलवे स्टेशन की तरफ जाने लगे।


टाउन हॉल के पास तीन जनों ने उन्हें रोका।युगल ने रेलवे स्टेशन का पता पूछा। आरोपी छात्रों ने ट्रेन में बिठाने का झांसा दिया और टाउन हॉल के सामने क्षतिग्रस्त दीवार से होकर रेलवे ट्रैक के दूसरी तरफ स्थित जेएनवीयू पुराने परिसर में हॉकी मैदान के पिछले हिस्से में ले गए।
मैदान की झाडि़यों की ओट में आरोपियों ने युवक को पकड़ लिया और नाबालिग से बारी बारी तीनों ने सामूहिक बलात्कार किया। फिर तीनों वहां से फरार हो गए। पीड़िता ने किसी तरह पुलिस को सूचना दी। वारदात सुनकर हरकत में आई पुलिस ने जांच शुरू की और विवि के छात्रावास व रातानाडा में दबिशें दी। तीन संदिग्धों को पकड़ थाने ले जाया गया, जहां तीनों से पूछताछ की जा रही है।


पीड़िता को अस्पताल ले गई पुलिस
उधर, सामूहिक बलात्कार पीड़िता नाबालिग को पुलिस अस्पताल ले गई और उपचार करवाया। उसके बयान के आधार पर एफआइआर दर्ज की जा रही है।