5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अंतरराज्यीय गैंगस्टर लॉरेंस व गुर्गे भोमाराम को रंगदारी के मामले में सुनाये जा सकते है आरोप

हथियारबंद कड़ी सुरक्षा में कोर्ट में किया पेशरंगदारी के मामले में चल रही सुनवाई

less than 1 minute read
Google source verification
अंतरराज्यीय गैंगस्टर लॉरेंस व गुर्गे भोमाराम को रंगदारी के मामले में सुनाये जा सकते है आरोप

अंतरराज्यीय गैंगस्टर लॉरेंस व गुर्गे भोमाराम को रंगदारी के मामले में सुनाये जा सकते है आरोप

जोधपुर. शहर में रंगदारी वसूली के लिए फायरिंग कर दहशत फैलाने के आरोपी अंतरराज्यीय गिरोह सरगना गेंगस्टर लॉरेंस व उसके गुर्गे भोमाराम को पुलिस ने हथियारबंद कड़ी सुरक्षा के बीच एडीजे संख्या 6 के न्यायाधीश तनसिंह चारण की कोर्ट में पेश किया। आज से 3 वर्ष पूर्व चिकित्सक सुनील चांडक को रंगदारी के लिए धमकी देने तथा उसके निवास पर फायरिंग करने के मामले में शनिवार को सुनवाई कोर्ट में सुनवाई चल रही हैं।

सुनवाई के दौरान लॉरेंस तथा भोमाराम को मामले में आरोप सुनाए जाने की आशंका हैं। कोर्ट परिसर में अभी सुनवाई जारी है। इससे पूर्व हथियारबंद पुलिस की तैनाती में दोनों को कोर्ट में पेश किया गया। सुरक्षा को देखते हुए कोर्ट परिसर के बाहर हथियारबंद पुलिस का जाप्ता तैनात हैं। वहीं लॉरेंस को देखने के लिए लोगों में उत्सुकता भी देखी गई हैं। लाल रंग की जॉकेट पहने व मुंह पर मास्क लगा हुआ लॉरेंस जब कोर्ट में प्रवेश करने लगा तो लोग उत्सुकता से उसे देखने के लिए उमड़े। लेकिन पुलिस की व्यवस्था को देख वे दूर से ही उसे देखते नजर आए।
सुनवाई चल रही है।