29 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

26 लाख लेकर विवि व कॉलेज की फर्जी मार्कशीटें दी, युवक गिरफ्तार

- निजी स्कूल संचालक ने 30 विद्यार्थियों का प्रवेश करवाने के बदले दिए थे 26 लाख रुपए

less than 1 minute read
Google source verification
26 लाख लेकर विवि व कॉलेज की फर्जी मार्कशीटें दी, युवक गिरफ्तार

26 लाख लेकर विवि व कॉलेज की फर्जी मार्कशीटें दी, युवक गिरफ्तार

जोधपुर।
कुड़ी भगतासनी थाना पुलिस ने देश के विभिन्न विश्वविद्यालय व महाविद्यालयों की फर्जी अंक तालिकाएं देकर 30 अभ्यर्थियों के 26 लाख रुपए ऐंठने के आरोपी को गिरफ्तार किया। उससे अनेक फर्जी अंक तालिकाएं जब्त की गईं हैं।
थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह देवड़ा ने बताया कि कुड़ी भगतासनी हाउसिंग बोर्ड सेक्टर-1 सी निवासी अशोक कुमार गुप्ता ने गत 18 अक्टूबर को नरेश प्रजापत के खिलाफ एफआइआर दर्ज करवाई थी। जांच के बाद आरोप प्रमाणित पाए जाने पर पुलिस ने तलाश के बाद मूलत: नागौर में संजय कॉलोनी हाल माता का थान में गांधी नगर निवासी नरेश 28 पुत्र अशोक कुमार प्रजापत को गिरफ्तार किया। एसआइ रामभरोसी उससे पूछताछ व जांच कर रहे हैं।
विवि व कॉलेलों में प्रवेश और कोर्स करवाने का दिया था झांसा
कुड़ी भगतासनी में निजी स्कूल संचालक अशोक का आरोप है कि अप्रेल 2021 में आरोपी नरेश उसकी स्कूल आया था। खुद को एडमिशन एक्सपर्ट नामक कम्पनी का संचालक बताया था। आखलिया सर्कल के पास जोधाणा टॉवर में कम्पनी का ऑफिस होने की जानकारी दी थी। उसने स्कूल संचालक से कहा था कि वो विभिन्न महाविद्यालय और विश्वविद्यालयों में प्रवेश दिलाने व पाठ्यक्रम करवाता है। उसने ऐसे किसी व्यक्ति को देश के किसी भी विवि व कॉलेज में प्रवेश दिलाकर पाठ्क्रम करवाने का झांसा दिया था। इस पर स्कूल संचालक ने तीस जनों के विभिन्न कोर्स करवाने के लिए उससे बात की थी। बदले में उसने आरोपी को 26 लाख रुपए भी दिए थे। आरोपी ने प्रवेश दिलाकर कोर्स करवाने की बजाय चित्तौड़गढ़ में गंगरार की मेवाड़ विश्वविद्यालय, मध्यप्रदेश के छत्तरपुर की कृष्णा यूनिवर्सिटी, प्राविधिक शिक्षा परिषद् रूड़की उत्तराखण्ड की फर्जी अंक तालिकाएं दे दी। तब स्कूल संचालक को धोखाधड़ी का पता लगा था।

Story Loader

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग