scriptगहलोत को टिकट की भोळावण देने उमड़े नेता | Gehlot emerges as the leader of the ticket | Patrika News

गहलोत को टिकट की भोळावण देने उमड़े नेता

locationजोधपुरPublished: Aug 06, 2018 10:32:18 pm

Submitted by:

Abhishek Bissa

पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत दिल्ली रवाना

Gehlot emerges as the leader of the ticket

गहलोत को टिकट की भोळावण देने उमड़े नेता

जोधपुर. पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गत रविवार रात्रि सर्किट हाउस में विश्राम करने के बाद सोमवार दोपहर 12 बजे फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो गए।

इस दौरान उनके जाने से पूर्व सर्किट हाउस में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता उमड़ पड़े। इसमें ज्यादात्तर नेता टिकट की दावेदारी के लिए अपने समर्थकों के साथ नजर आए। इस दौरान किसी ने इशारे से तो किसी ने अपने आप को अलग बताते हुए टिकट की भोळावण अशोक गहलोत को दी। कुछेक लोग गहलोत से कक्ष में मिलने पहुंचे, जो दो मिनट में बाहर आ गए। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री गहलोत के साथ प्रदेश महासचिव पुखराज पाराशर भी दिल्ली रवाना हुए।
गहलोत से शेरगढ़ से उम्मेद सिंह राठौड़ के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल, महिला कांग्रेस की अध्यक्ष मनीषा पंवार प्रतिनिधिमंडल,

पटेल समाज पाली व प्रदेश सचिव सुमित्रा जैन ने भेंट की। साथ ही श्रीमाली ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधि मण्डल में समाज के अध्यक्ष महेन्द्र बोहरा ने पंचकुण्ड में आने वाले अणगा मेले से पहले विधायक कोष से सड़क निर्माण करवाने की मांग रखी। शिक्षक नेता शंभू सिंह मेड़तिया, मारवाड़ मुस्लिम सोसायटी के मोहम्मद अतीक एवं मो. शब्बीर व इकबाल बैंड बॉक्स ने भी भेंट की। इसके बाद गहलोत अस्वस्थ चल रहे बचपन के मित्र गणपतसिंह पंवार की कुशलक्षेम पूछने उनके घर कागा डांडी पहुंचे। इसके अलावा गहलोत से मिलने कई आमजन भी सर्किट हाउस पहुंचे। सर्किट हाउस में गहलोत से राजेन्द्र सिंह सोलंकी, सुनील परिहार, पवन मेहता, संभागीय प्रवक्ता डॉ. अजय त्रिवेदी, हनुमान सिंह खांगटा,ललित सुराणा,पार्षद शहाबुद्दीन, प्रीतम शर्मा, बाबूलाल पंवार व हेमंत शर्मा सहित कई कांग्रेस नेताओं ने मुलाकात की। सरदारपुरा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं ने गत रविवार रात मतदाता सूची, कार्यकर्ता व बूथ की जानकारी दी। युवा कांग्रेस के जिला सचिव लक्ष्मणसिंह सोलंकी, वार्ड 64 अध्यक्ष संजय कुमार कच्छवाह, जोधपुर पत्थर संघ उद्योग एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्मल कच्छवाह सहित कइयों ने गहलोत का स्वागत किया।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो