
जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ दक्षिणी कमान ने किया जोधपुर सैन्य स्टेशन का दौरा, सैन्य अधिकारियों को किया प्रेरित
जोधपुर. जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ, दक्षिणी कमान के लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने जोधपुर सैन्य स्टेशन में मुख्यालय, डेजर्ट कोर का दौरा किया। उन्होंने परिचालन तैयारियों की समीक्षा करते हुए जोधपुर सैन्य स्टेशन के अधिकारियों से कहा कि उन्हें किसी भी चुनौती के लिए लगातार तैयार रहना चाहिए। साथ ही "भविष्य के युद्धों" से लड़ने के लिए पेशेवर रूप से मजबूत बनने की हिदायत दी।तीन दिवसीय दौरे में सेना कमांडर ने कोर के गठन द्वारा किए गए विभिन्न परिचालन, प्रशिक्षण और प्रशासनिक गतिविधियों के संबंध में फॉर्मेशन स्टाफ से संवाद किया। उच्च मनोबल और परिचालन तत्परता बनाए रखने के लिए सभी रैंकों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उन संरचनाओं को भी पुरस्कृत किया जिन्होंने परिचालन क्षमताओं को बढ़ाने के लिए मौजूदा संसाधनों को संशोधित करने में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। इस दौरान जनरल ऑफिसर कमांडिंग लेफ्टिनेंट जनरल राकेश कपूर ने गतिविधियों से अवगत कराया। कार्यक्रम के दौरान जोधपुर सैन्य स्टेशन के सैन्य अधिकारी भी मौजूद रहे।
Published on:
29 Sept 2022 09:24 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
