21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

घांची समाज: आक्रोश को मन में रख किया शक्ति प्रदर्शन

- सुरवाडी हक आक्रोश मौन रैली में हजारों लोगों ने लिया भाग - जिले के आसपास के गांव-जिलों से भी आए समाज के लोग- बच्चों से बूढ़ों तक ने लिया भाग

Google source verification

जोधपुर

image

Amit Dave

Jun 08, 2023

जोधपुर।
घांची समाज की ओर से बुधवार को सुरवाड़ी हक आक्रोश मौन रैली निकाली गई। जिसमें घांची समाज ने एकजुटता दिखाते हुए आक्रोश को मन में रख रैली के माध्यम से शक्ति प्रदर्शन किया। रैली में बच्चों से लेकर बुजुर्ग तक हर आयु वर्ग के लोगों ने भाग लिया। सुबह करीब 11 बजे जालोरी गेट से कलेक्ट्रेट तक हजारों लोगों की संख्या के बावजूद रैली शांतिपूर्ण तरीके से निकाली गई। जिमसें ना तो नारेबाजी की गई, ना हंगामा या विरोध-प्रदर्शन किया गया। रैली के कलेक्ट्रेट पहुंचने पर समाज के एक प्रतिनिधिमण्डल ने घांची महासभा अध्यक्ष जुगल किशोर भाटी के नेतृत्व में संभागीय आयुक्त को ज्ञापन सौंपा। बाद में सभा आयोजित की गई, जिसमें समाज के प्रबुद्धजनों ने संबोधित किया।

——
बंद रहे दूध के चौहटे-डेयरियां

आक्रोश रैली के चलते शहर में बुधवार को दूध के चौहटे व डेयरियां बंद रही। इस वजह से खाण्डा फलसा व जालोरी गेट के अंदर िस्थत चौहटे बंद रहे। रैली समापन के बाद शाम को चौहटे खुले व दूध का कारोबार हुआ।

————————————–

यह है मामला
रैली संयोजक मुलचन्द भैरावत ने बताया कि जोधपुर घांची समाज की ओर से खरीद सुदा 8772 बीघा जमीन, जो सुरवाड़ी में स्थित हैं, को राज्य सरकार ने अवाप्त कर लिया था। उस जमीन को सरकार से पुन: आवंटन के लिए आक्रोश रैली का आयोजन किया गया

—————————-
बाहर से भी आए समाज के लोग

रैली में जोधुपर के अलावा पाली, खांगड़ी, बालोतरा, समदड़ी, सिवाणा, झंवर, धवा, धुंधाड़ा, जसोल, मोकलसर, गुन्दोज, मंडिया, ढाबर, हेमावास, रूपावास, अरठिया, आईपुरा, नागौर, मेड़ता, कुचेरा, खिवंसर, जैतारण, सतलाना व अन्य गांवों से भी समाज के लोगों ने भाग लिया।
———–

अगला कदम रास्ता रोको आंदोलन
अध्यक्ष भाटी ने बताया कि समाज का अगला कदम रास्ता रोको आंदोलन, धरना-प्रदर्शन व विधानसभा घेराव होगा। इससे पूर्व ज्ञापन सौंपने वालो में महासभा के महासचिव राजेश सोलंकी, रैली संयोजक मूलचन्द भैरावत, पूर्व अध्यक्ष आनन्द भाटी ठाकर, कोषाध्यक्ष अचलुराम सोलंकी, राजेन्द्र बोराणा, वरुण धनाडिया, सुमेरपुर के पुर्व विधायक मदन राठौड़, पाली नगर पालिका सभापति रेखा-राकेश भाटी, गीता भाटी, सुशीला भाटी, चन्द्रा सोलंकी, संगीता सोलंकी सम्मिलित थे।

—————–
ऐसे बनाया रैली को सफल व सुव्यविस्थत

– 80 से ज्यादा सिटी बसें समाज के लोगों को रैली स्थल जालोरी गेट लाने के लिए।
– 400 युवा व 200 महिलाओं- बालिकाओं की टीमों ने दिन-रात की मेहनत।

– 10 माइक टैक्सी की व्यवस्था रैली के दौरान। रैली को अनुशासित बनाए रखने के लिए उद्घोषणा के लिए।
– 4000 तख्तियां लेकर युवक-युवतियां, महिला-पुरुष लेकर चल रहे थे रैली में।

– 500 से अधिक बैनर व होर्डिंग्स, विभिन्न नारे लिखे हुए।
– 25 से अधिक युवा-युवतियों की सम्पर्क पोर्टल टीम, समाज के लोगों को आमंत्रित करने के लिए।

– सभा स्थल पर बड़े टेन्ट की व्यवस्था, टैक्सियों में पेयजल के कैम्पर की व्यवस्था भी की गई।
————–

बड़ी खबरें

View All

जोधपुर

राजस्थान न्यूज़