20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

रात को हंस-बोल कर सोई थी लड़की, सुबह पेड़ से लटकती मिली

डेढ़ वर्ष पहले हुआ था बाल विवाह, एसडीएम करेंगे मामले की जांच

less than 1 minute read
Google source verification

image

Nidhi Mishra

Oct 09, 2016

girl committed suicide

girl committed suicide

करवड़ थानान्तर्गत केलावा कला गांव में एक युवती ने रस्सी से फंदा बनाकर खेजड़ी से लटककर जान दे दी। उसका डेढ़ वर्ष पहले बाल विवाह हुआ था, लेकिन गौना नहीं हुआ था। करवड़ थाने में मर्ग दर्ज होने के बाद एसडीएम मामले की जांच करेंगे।

ALSO READ: इस महिला के चक्कर में भिड़े दो पक्ष, हुई मारपीट और हवाई फायरिंग

थानाधिकारी सुरेन्द्र सिंह के अनुसार केलावा कला निवासी मीरां (18) पुत्री मघाराम पत्नी हेमाराम जाट रात को पीहर वालों के साथ सोई थी। परिवारजन शनिवार सुबह उठे तो घर में नहीं थी। तलाश करने पर सौ मीटर दूर मीरां गांव में ही खेजड़ी के पेड़ पर फंदे से लटकी नजर आई। उसकी मृत्यु हो चुकी थी। सुबह दस बजे सूचना मिलने पर पुलिस वारदात स्थल पहुंची। बावड़ी में रहने वाले पति हेमाराम तथा अन्य परिजन को सूचित किया गया।

ALSO READ: श्रद्धालुओं की जीप पलटी,एक की मृत्यु,13 जख्मी

कार्यवाही के बाद शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया, जहां बोर्ड से पोस्टमार्टम कराया जाएगा। डेढ़ साल पहले ही शादी होने से मामले की जांच एसडीएम जीएल शर्मा करेंगे। फिलहाल आत्महत्या के कारणों का खुलासा नहीं हो पाया है।पुलिस का कहना है कि शुक्रवार रात वह परिवार के अन्य लोगों के साथ हंसी खुशी बातचीत कर रही थी। देर रात सभी सोने चले गए थे। संभवत: आधी रात वह बाहर आई और फंदा लगा लिया।

ये भी पढ़ें

image