2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Jodhpur: जोधपुर में मां के साथ पैदल ट्यूशन जा रही बच्ची को कार ने मारी टक्कर, 20 फीट हवा में उछली मासूम

Jodhpur Hit and Run Case: पड़ोसी की कार लेकर दोस्तों के साथ जा रहा था नाबालिग, हादसे के बाद कार लेकर फरार

2 min read
Google source verification
jodhpur accident news

पत्रिका फोटो

Jodhpur Hit and Run Case: राजस्थान के जोधपुर के एयरफोर्स क्षेत्र में अरविंद नगर के बाहर केन्द्रीय विद्यालय-1 के सामने तेज रफ्तार व लापरवाही से आई कार ने मां के साथ पैदल ट्यूशन जा रही मासूम बच्ची को चपेट में ले लिया। मासूम 20-25 फीट दूर उछलकर गिरी। सिर में क्लॉट से मासूम बेहोश है और हालत गंभीर बनी हुई है।

नाबालिग चालक पड़ोसी की कार लेकर दोस्तों के साथ निकला था। वह कार सहित मौके से फरार हो गया। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर कार कब्जे में ली है। थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि अरविंद नगर निवासी जयेशवनी (5) पुत्री हिमांशु गुर्जर ट्यूशन जाने के लिए मां के साथ पैदल ही घर से निकली थी।

तेज रफ्तार में थी कार

कॉलोनी के गेट से बाहर केवी-1 के सामने मुख्य रोड पर आते ही तेज रफ्तार व लापरवाही से एक कार आई और मासूम जयेशवनी को चपेट में ले लिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार की चपेट से मासूम का हाथ अपनी मां के हाथ से छूट गया। कार ने उसे 20-25 फीट दूर उछाल दिया। मां अपनी बच्ची को ऑटो से अस्पताल लेकर गई। बच्ची को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मासूम के पिता ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।

यह वीडियो भी देखें

पड़ोसी की गैर मौजूदगी में ले गया था कार

थानाधिकारी ने बताया कि कार पांच बत्ती निवासी रणशेरसिंह की है। वह अपने परिवार सहित मंगलवार को मेड़ता गए हुए थे। पीछे पड़ोस में रहने वाला नाबालिग कार लेकर अपने दोस्तों के साथ निकला था।

कार मालिक पर होगी कानूनी कार्रवाई

कार चालक नाबालिग है। इसलिए उसके खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई नहीं की जा सकेगी। ऐसी स्थिति में कार मालिक भी आरोपी होगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मालिक ने नाबालिग के खिलाफ लिखित शिकायत दी है, जिसे एफआइआर में शामिल पत्रावली की गई है।

यह भी पढ़ें- प्रेमी के साथ रह रही थी पत्नी, बौखलाया पति दोस्तों के साथ पहुंच गया घर, फिल्मी स्टाइल में किया अपहरण