
पत्रिका फोटो
Jodhpur Hit and Run Case: राजस्थान के जोधपुर के एयरफोर्स क्षेत्र में अरविंद नगर के बाहर केन्द्रीय विद्यालय-1 के सामने तेज रफ्तार व लापरवाही से आई कार ने मां के साथ पैदल ट्यूशन जा रही मासूम बच्ची को चपेट में ले लिया। मासूम 20-25 फीट दूर उछलकर गिरी। सिर में क्लॉट से मासूम बेहोश है और हालत गंभीर बनी हुई है।
नाबालिग चालक पड़ोसी की कार लेकर दोस्तों के साथ निकला था। वह कार सहित मौके से फरार हो गया। एयरपोर्ट थाना पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर कार कब्जे में ली है। थानाधिकारी सुरेश चौधरी ने बताया कि अरविंद नगर निवासी जयेशवनी (5) पुत्री हिमांशु गुर्जर ट्यूशन जाने के लिए मां के साथ पैदल ही घर से निकली थी।
कॉलोनी के गेट से बाहर केवी-1 के सामने मुख्य रोड पर आते ही तेज रफ्तार व लापरवाही से एक कार आई और मासूम जयेशवनी को चपेट में ले लिया। कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि कार की चपेट से मासूम का हाथ अपनी मां के हाथ से छूट गया। कार ने उसे 20-25 फीट दूर उछाल दिया। मां अपनी बच्ची को ऑटो से अस्पताल लेकर गई। बच्ची को मथुरादास माथुर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मासूम के पिता ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया।
यह वीडियो भी देखें
थानाधिकारी ने बताया कि कार पांच बत्ती निवासी रणशेरसिंह की है। वह अपने परिवार सहित मंगलवार को मेड़ता गए हुए थे। पीछे पड़ोस में रहने वाला नाबालिग कार लेकर अपने दोस्तों के साथ निकला था।
कार चालक नाबालिग है। इसलिए उसके खिलाफ सीधे तौर पर कार्रवाई नहीं की जा सकेगी। ऐसी स्थिति में कार मालिक भी आरोपी होगा। उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। हालांकि मालिक ने नाबालिग के खिलाफ लिखित शिकायत दी है, जिसे एफआइआर में शामिल पत्रावली की गई है।
Updated on:
24 Apr 2025 03:04 pm
Published on:
24 Apr 2025 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
