
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बीजेएस शाखा की विजिट करती छात्राएं।
जोधपुर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय की स्थानीय एनएसएस इकाई की ओर से सात दिवसीय विशेष शिविर के अंतिम दिवस सोमवार को स्वयं सेविकाओं ने स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की बीजेएस शाखा की विजिट की। बैंक के शाखा प्रबंधक जितेंद्र सिंह ने छात्राओं को बैंक की कार्य प्रणाली से अवगत कराया।
शिविर के अंतर्गत छात्राओं के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। पर्यावरण संरक्षण, प्लास्टिक दुष्प्रभाव, पब्लिक हेल्थ एवं पर्सनल हाइजीन जैसे मुद्दों पर जागरूकता रैलियां निकाली गई। वहीं बौद्धिक वार्ताओं के अंतर्गत फिटनेस विशेषज्ञों, हार्टफुलनेस मेडिटेशन व डाक विभाग के अधिकारियों ने उपयोगी जानकारियां साझा की। डॉक्टर की टीम ने छात्राओं का हेल्थ चेकअप तथा मौसमी बीमारियों की जानकारी दी गई।
शिविर के दौरान छात्राओं को प्राकृतिक व जैव संसाधनों के बारे में जानकारी प्राप्त करने तथा ऐतिहासिक स्थल का भ्रमण करने के लिए सुरपुरा सफारी पार्क व मंडोर उद्यान ले जाया गया। मंडोर में प्राचीन ऐतिहासिक छतरियां की कलात्मक का बारीकी से अवलोकन किया व मंडोर संग्रहालय में प्राचीन ऐतिहासिक विरासत से रूबरू होने का अवसर मिला।
शिविर के समापन के अवसर पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें छात्राओं ने एक से बढ़कर एक शानदार व संदेशात्मक प्रस्तुतियां दी। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ व अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी व्याख्याता ज्ञान कंवर रावलोत व सह प्रभारी सुमन राठौड़ ने सभी का आभार व्यक्त किया।
Published on:
20 Feb 2024 09:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
