30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अधिवक्ता के पैतृक मकान से लाखों का सोना व चांदी चोरी

- गोदाम से तीन लाख रुपए का सामान व दो लाख रुपए चोरी

less than 1 minute read
Google source verification
अधिवक्ता के पैतृक मकान से लाखों का सोना व चांदी चोरी

अधिवक्ता के पैतृक मकान से लाखों का सोना व चांदी चोरी

जोधपुर।
उदयमंदिर थानान्तर्गत मोहनपुरा पुल के पास हाईकोर्ट के अधिवक्ता के मकान के ताले व कूंदे तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए का सोना व चांदी चुरा ली। वहीं, न्यू पावर हाउस रोड पर सेक्टर-7 में एक गोदाम से तीन लाख रुपए का सामान व दो लाख रुपए चोरी कर लिए गए।
पुलिस के अनुसार न्यू हाईकोर्ट के पास निवासी विपुल सिंघवी पुत्र ओमप्रकाश हाईकोर्ट में अधिवक्ता है। वकालत के चलते वो परिवार सहित न्यू हाईकोर्ट के पास आशापूर्णा वैली में रहते हैं। मां मोहनपुरा पूल के पास मकान में रहती हैं। तबीयत खराब होने से पिछले कुछ दिनों से मां अधिवक्ता पुत्र के पास रह रही हैं। गत 27 नवम्बर को वो मोहनपुरा वाले मकान गए, जहां चोरी का पता लगा। मकान के मुख्य गेट के ताले टूटे हुए थे। कूंदे भी मुड़े थे। अंदर सामान बिखरा पड़ा था। अलमारियों के ताले टूटे हुए थे। उनमें रखे दो-दो तोला सोने की दो अंगूठियां, एक ग्राम सोने का सिक्का, दो ग्राम सोने का एक सिक्का, 110 ग्राम चांदी के दस सिक्के, 150 ग्राम चांदी की दो बर्नियां गायब थी। पुलिस ने चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।
गोदाम में लाखों का सामान व दो लाख रुपए चोरी
शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने बताया कि न्यू पावर हाउस रोड पर सेक्टर-7 निवासी भगतराज गौड़ का क्षेत्र में प्रिंटिंग गोदाम है। गत दो दिसम्बर की रात चोरों ने गोदाम का ताला तोड़कर तीन लाख रुपए का प्रिंटिंग स्टार्क सामान व बैग में रखे दो लाख रुपए चुरा लिए।

Story Loader