जोधपुरPublished: Nov 04, 2023 10:50:34 am
Akshita Deora
IRCTC: रेलवे ने अपने यात्रियों को कम किराए में एसी कोच के सफर की तैयारी के लिए कदम उठाया है। रेलवे पहले से चल रही ट्रेनों में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास के कोच जोड़ने जा रही है।
Indian Railways: रेलवे ने अपने यात्रियों को कम किराए में एसी कोच के सफर की तैयारी के लिए कदम उठाया है। रेलवे पहले से चल रही ट्रेनों में वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास के कोच जोड़ने जा रही है। इसके तहत जोधपुर से वाराणसी जाने वाली मरुधर एक्सप्रेस ट्रेन में डिब्बों की संरचना में परिवर्तन कर वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का एक कोच जोड़ा जाएगा, जो रविवार से प्रभावी होगा। रविवार को जोधपुर-वाराणसी में एक वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का कोच जुड़कर जाएगा। इस ट्रेन में पहली बार थर्ड एसी इकोनोमी का कोच लगाया जाएगा। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार ङ्क्षसह के अनुसार एक जनरल सीङ्क्षटग कोच के बदले वातानुकूलित थ्री टियर इकोनॉमी क्लास का कोच जोड़ा जाएगा।
गाड़ी संख्या 14864/14853-14854/14863-14866/14865, जोधपुर-वाराणसी सिटी-जोधपुर रेलसेवा जोधपुर से 5 नवम्बर रविवार से व वाराणसी सिटी से 6 नवम्बर सोमवार से एलएचबी कोच से संचालित होगी।