
14 महीने बाद मिला आफरी को निदेशक
जोधपुर. शुष्क वन अनुसंधान संस्थान (आफरी) को करीब 14 महीने बाद नया निदेशक मिला। सरकार ने भारतीय वन सेवा के अधिकारी मानाराम बालोच को आफरी का नया निदेशक नियुक्त किया। बालोच ने गुरुवार को पदभार ग्रहण कर लिया।
आफरी के तत्कालीन निदेशक एनके वासु का पिछले साल अक्टूबर में कार्यकाल समाप्त हो गया था। उसके बाद वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. आईडी आर्य को निदेशक का कार्यभार सौंपा गया था। स्थाई निदेशक नहीं होने से आफरी की कई शोध परियोजनाएं व कार्य प्रभावित हुए।
बालोच राजस्थान मूल के 1990 बैच के भारतीय वन सेवा के पश्चिम बंगाल कैडर के अधिकारी हंै। उन्होंने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय से प्राणी विज्ञान में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की। बालोच आफ री में 1998 से 2003 तक उप वन संरक्षक, 2008 से 2014 तक वन संरक्षक व मुख्य वन संरक्षक के पद पर अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वर्तमान में वे उत्तरी बंगाल के सिलीगुडी में अतिरिक्त प्रधान मुख्य वन संरक्षक के पद पर कार्यरत थे । बालोच मूलत: जैसलमेर के सानू गांव के निवासी है।
Published on:
06 Dec 2018 09:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
