30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजकीय कॉलेज में ज्ञान गंगा आज से

Government College Jodhpur - जोधपुर में लेखांकन विषय के शिक्षकों को दिया जाएगा 6 दिन का प्रशिक्षण

less than 1 minute read
Google source verification
राजकीय कॉलेज में ज्ञान गंगा आज से

राजकीय कॉलेज में ज्ञान गंगा आज से

जोधपुर. कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय की ओर से विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्वक शिक्षण करवाने की दिशा ज्ञान गंगा कार्यक्रम शुरू किया गया है। इसमें सहआचार्यों एवं सहायक आचार्यों को उनके संबंधित विषय में ज्ञान को अपडेट करने के लिए लघु अवधि का प्रशिक्षण दिया जाएगा। चौपासनी हाउसिंग बोर्ड स्थित राजकीय महाविद्यालय की ओर से इसकी शुरुआत सोमवार को वर्चुअल तौर पर की जाएगी।
कॉलेज आयुक्तालय ने जोधपुर को लेखांकन एवं व्यावसायिक सांख्यिकी के क्षेत्र में कुशल तम शिक्षण एवं ज्ञानार्जन के लिए विषय पर राजस्थान के विभिन्न राजकीय महाविद्यालयों में कार्यरत आचार्यों को प्रशिक्षित करने का दायित्व सौंपा है। यह कार्यक्रम 6 दिनों तक ऑनलाइन होगा।
महाविद्यालय प्राचार्य डॉ नितिन राज ने बताया कि कार्यक्रम की अध्यक्षता कॉलेज शिक्षा आयुक्त संदेश नायक, सह अध्यक्ष अतिरिक्त आयुक्त डा. बीएल गोयल और राज्य समन्वयक डा. विनोद भारद्वाज होंगे। मुख्य अतिथि जेएनवीयू कुलपति प्रो पीसी त्रिवेदी होंगे। आयोजन सचिव डॉ शैलेंद्र गहलोत और डॉ हरिराम परिहार ने बताया कि कार्यक्रम में देश के प्रमुख संस्थानों के लब्ध प्रतिष्ठित प्रोफेसर, मुख्य कार्यकारी अधिकारी, प्रशासनिक अधिकारी, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स एवं कंपनी सचिव अपने अनुभव जनित व्याख्यान साझा करेंगे।

Story Loader