30 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika Logo
Switch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जोधपुर

VDIEO : हनुमान बेनीवाल व बद्रीराम जाखड़ की सर्किट हाउस में मुलाकात

- राजनीतिक गलियारों में सुर्खियां

Google source verification

जोधपुर।
पूर्व सांसद व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के करीबी बद्रीराम जाखड़ ने सर्किट हाउस में रालोपा सुप्रीमो व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात की। जो राजनीतिक गलियारों में खासा चर्चा में रही। इस मुलाकात के कई मायनें निकाले जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि जाखड़, मदेरणा परिवार के धुर विरोधी माने जाते हैं। इस संबंध में पत्रकारों ने बद्रीराम जाखड़ से इस मुलाकात की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति किसी से भी मिलने जा सकता है। मुलाकात में चुनाव पर कोई चर्चा नहीं हुई। साथ ही उन्होंने कहा कि इस मुलाकात का चुनाव से कोई संबंध नहीं है।
हनुमान बेनीवाल व पुलिस पर बरसीं दिव्या मदेरणा
ओसियां विधायक दिव्या मदेरणा अणवाणा गांव में आयोजित कार्यक्रम में सांसद हनुमान बेनीवाल के साथ-साथ पुलिस भी बरसीं और जमकर गुस्सा निकाला। दिव्या ने कहा कि ओसियां में बेनीवाल के कार्यक्रम में तीन सौ लोगों की भीड़ थी। इसमें भी भोपालगढ़, लूनी व अन्य जगहों के लोग अधिक थे। इसके बावजूद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सहित भारी भरकम जाब्ता तैनात कर दिया गया। खेड़ापा से थानाधिकारी को ओसियां भेज दिया गया। दिव्या ने खुद की सभा में पांच हजार से अधिक भीड़ होने और महिला विधायक के बावजूद सिर्फ दो कांस्टेबल तैनात करने पर खासी नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि उन्हें वाई श्रेणी पुलिस सुरक्षा की जरूरत नहीं है। पुलिस के इस रवैये की दिव्या ने आला अधिकारी से भी शिकायत की।