
रामदयाल बिश्नोई
जोधपुर.
जोधपुर जिला ग्रामीण पुलिस की जिला विशेष टीम डीएसटी ने मादक पदार्थ तस्करी के मामले में हनुमानगढ़ पुलिस के 15 हजार रुपए के इनामी आरोपी को जोधपुर में पकड़ लिया। उसे हनुमानगढ़ की सांगरिया थाना पुलिस को सौंपा।
पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) धर्मेन्द्रसिंह यादव ने बताया कि वर्ष 2019 में हनुमानगढ़ जिले के संगरिया थाना पुलिस ने अफीम का पांच किलो दूध जब्त किया था। ओसियां थानान्तर्गत तापू गांव निवासी रामदयाल बिश्नोई फरार हो गया था। तब से वह पकड़ा नहीं जा सका था। उस पर 15 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था। डीएसटी ग्रामीण के कांस्टेबल पप्पूराम को उसकी पुख्ता सूचना मिली। तब डीएसटी के प्रभारी करणीदान के नेतृत्व में पुलिस ने तलाश के बाद तापू गांव निवासी रामदयाल पुत्र चैनाराम बिश्नोई को पकड़ लिया। सूचना मिलने पर संगरिया थाना पुलिस जोधपुर पहुंची और आरोपी को पकड़कर हनुमानगढ़ ले गई।
Published on:
08 Jun 2024 12:13 am

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
