8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पर्यावरण दिवस पर ‘हर घर -एक पेड़ अभियान की होगी शुरुआत

विश्व पर्यावरण दिवस

less than 1 minute read
Google source verification
पर्यावरण दिवस पर 'हर घर -एक पेड़   अभियान की होगी शुरुआत

जोधपुर शहर वासियों को पेयजल आपूर्ति करने वाले प्रमुख जल स्त्रोत कायलाना व संत नारायण स्वामी सहित विभिन्न संतो की तपोभूमि तखत सागर सिद्धनाथ की पहाड़ियां हरियाली से आच्छादित होने लगी है। पहाड़ियों के बीच हरियाली के विहंगम दृश्य को फोटोजर्नलिस्ट मनोज सैन कैमरे में कैद किया।

जोधपुर. विश्व पर्यावरण दिवस पर जोधपुर में 'हर घर -एक पेड़Ó अभियान की शुरुआत रातानाडा गणेश मंदिर परिसर से की जाएगी। राजस्थान पत्रिका व जय भारत फाउण्डेशन के संयुक्त तत्वावधान में विभिन्न क्षेत्रों में पौधरोपण के अलावा घर घर औषधिय पौधे भी वितरित किए जाएंगे।

फाउण्डेशन के अध्यक्ष नरेश सुराणा ने बताया कि गिलोय, तुलसी व अन्य मेडिशनल प्लांट नि:शुल्क वितरित करने का अभियान पूरे मानसून सीजन खत्म होने तक नियमित जारी रहेगा। रामतलाई संरक्षण एवं पर्यावरण विकास संस्थान चैनपुरा मगरा की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस 5 जून को सुबह 9 बजे 51 ऑक्सीजन प्रदाता पौधे लगाए जाएंगे।

सरकारी कागजों में पौधे लगाने का खेल अब बंद हो जिला प्रशासन, ग्राम पंचायतों, केन्द्र व राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की ओर पिछले कई दशकों से हर साल लाखों की संख्या में पौधरोपण के बावजूद जिले में हरियाली का ग्राफ नहीं बढ़ा है। कोरोना महामारी के बाद सरकारी कागजों में पौधे लगाने के खेल पर अंकुश लगाने के लिए प्रोपर मोनेटरिंग की व्यवस्था होनी चाहिए। करीब दो दशक पहले 2002 में पंचायती राज विभाग ने पौधरोपण के बाद ग्रामीण क्षेत्र में प्रोपर मोनेटरिंग के लिए बीडीओ की जिम्मेदारी तय भी की थी। लेकिन आज तक सरकारी आदेश कागजों में ही धूल फांक रहे है। सड़कों के विस्तार एवं शहर विकास के नाम पर हजारों नीम-पीपल के पेड़ काटने के बाद नियमानुसार दस गुणा छायादार पेड़ लगाने का प्रावधान है। इसके बावजूद इस दिशा में किसी भी जिला प्रशासन के अधिकारी ने कभी कोई गंभीरता नहीं दिखाई है।