
हरिद्वार महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवार्थ लगेगा अन्न क्षेत्र सेवा शिविर
जोधपुर. हरिद्वार महाकुंभ के दौरान सैनाचार्य स्वामी अचलानंद गिरि के सान्निध्य मेंअन्न क्षेत्र संत सेवा शिविर आश्रम संचालित किया जाएगा। शिविर में प्रतिदिन कुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए नि:शुल्क आवास व भोजन की व्यवस्था रहेगी। शिविर संबंधी पत्रक का विमोचन सोमवार को राईकाबाग स्थित युगल जोड़ी बाबा रामदेव मंदिर परिसर में किया गया। जूना रामद्वारा के महंत अमृतराम रामस्नेही, पीपलेश्वर मंदिर महंत श्रीधर गिरि, महंत बलराम गिरि आदि संतों के सान्निध्य में महापौर उत्तर क्षेत्र कुंती देवड़ा के मुख्य आतिथ्य तथा समाजसेवी सुरेश चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित विमोचन समारोह में सैनाचार्य ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं से कोविड-19 गाइड लाइन की पालना करने का आह्वान किया। विमोचन के दौरान पूर्व महापौर घनश्याम ओझा, महेंद्र टाक, हरिगोपाल राठी, श्यामसुंदर झंवर, गणपतसिंह राजपुरोहित, बृजराजसिंह झालामंड, करणसिंह राठौड़, गोपाल पटेल, जगदीश विश्नोई, बुधाराम विश्नोई, श्रीराम पटेल, महावीर सिंह गंठिया, धर्मीचंद सोलीवाल मौजूद थे। सैन भक्तिपीठ के नरेंद्र पंवार, नयन चौहान, श्याम बाबू, भोपालसिंह आदि ने स्वागत किया।
महाकुंभ के 2 से 28 अप्रेल तक प्रतिदिन मुख्य कार्यक्रम
सैनाचार्य के प्रतिनिधि रघुवीर सिंह भदावत ने बताया कि महाकुंभ के दौरान 2 से 28 अप्रेल तक प्रतिदिन यज्ञ अनुष्ठान , शाम मां गंगा दर्शन , गंगा आरती , सुबह-शाम संतसेवा , जन सेवा , अल्पहार, श्रद्धालुओं के लिए भोजन भण्डार सेवा प्रतिदिन सुबह - शाम, संत प्रवचन , साधना, दीप माला का आयोजन होगा। अन्न क्षेत्र संत सेवा शिविर सैनाचार्य आश्रम बड़ा उदासीन अखाड़ा घाट के सामने, काली मंदिर एवं बैरागी कैम्प के पास , देवपुर अवतमाल कनखल में संचालित होगा।
यह पालना होगी जरूरी
महाकुम्भ हरिद्वार में 1 अप्रैल से 30 अप्रेल के बीच आने वाले श्रद्धालुओं को राज्य सरकार के पोर्टल पर पंजीकरण कराना अनिवार्य है । बिना पंजीकरण श्रद्धालु साधकों आश्रम प्रशासन आवासीय व्यवस्था उपलब्ध कराने में सक्षम नहीं होगा। श्रद्धालुओं को 72 घंटे पहले की कोविड नेगेटिव आरटीपीसीआर टेस्ट रिपोर्ट लाना अनिवार्य है । कोविड प्रोटोकॉल का पालन करना अनिवार्य होगा । ओढऩे और बिछाने के लिए सामान साथ लाना होगा।
Published on:
16 Mar 2021 11:48 pm
बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
