24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. सोनी का आउटडोर लिखा नहीं

    डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज

less than 1 minute read
Google source verification

जोधपुर. डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के शिशु रोग विभाग की 3 यूनिटें गत मंगलवार से मथुरादास माथुर अस्पताल के जनाना विंग में शिफ्ट की गई हैं। यूनिटों के अस्पताल स्थानांतरण प्रक्रिया में शिशु रोग विभागाध्यक्ष डॉ. जेपी सोनी को दोनों अस्पतालों की प्रथम यूनिट नवजात शिशु इकाई के प्रभारी के तौर पर बताया गया और उनका आउटडोर दिन नहीं लिखा। इसमें डॉक्टर्स के आउटडोर वार तक गलत लिखे गए।
विभागाध्यक्ष डॉ. सोनी ने पूछने पर बताया कि आउटडोर में उनका नाम जल्दी पेपर बनाने में चूक गया। बाकी उनका उम्मेद अस्पताल में सोमवार-गुरुवार आउटडोर रहेगा। एमडीएम अस्पताल में आउटडोर जब नर्सरी चालू होगी, वेल बेबी क्लिनिक होगी, जो अंडर-5 क्लिनिक होगी, तब रहेगा। न्यू बोर्न का आउटडोर सोम-गुरुवार दो दिन रहेगा। नर्सरी शुरू होने के बाद एक दिन उम्मेद व फिर दूसरे दिन एमडीएम अस्पताल में आउटडोर होगी। एमडीएम अस्पताल में शिशु रोग विभाग के वरिष्ठ आचार्य व चाइल्ड न्यूरोलॉजी एक्सपर्ट डॉ. मनीष पारख का आउटडोर मंगलवार-शुक्रवार रहेगा। डॉ. अनुरागसिंह का बुधवार-शनिवार रहेगा। गलत आउटडोर बताने की गलती भी फटाफट में हुई थी।

जनाना विंग में हुए 6 एडमिशन

जनाना विंग में बुधवार को 6 शिशु रोगियों को भर्ती किया गया है, साथ ही आइसीयू भी संचालित कर दिया गया है। दूसरे दिन 29 मरीजों की आउटडोर रही।