
thermometer
अभिषेक बिस्सा/जोधपुर. कोरोना वायरस की महामारी के बीच बाजार में इंफ्रारेड थर्मामीटर की बिक्री भी जोरों पर हैं। इस आइटम की दुकानदार से लेकर ग्राहक तक डिमांड कर रहे है। जोधपुर जैसे शहर में ये थर्मामीटर पहले 5 नहीं बिकते थे, लेकिन आजकल दिनभर में थर्मामीटर 50 बिक रहे है। इतना ही नहीं, इनके दाम भी बढ़े है और खरीददार भी। कोरोना महामारी के बीच बाजार में दवा खरीदने के अलावा कई लोग इसे भी बड़ी संख्या में खरीदने के लिए जालोरी गेट मेडिकल मार्केट आ रहे हैं।
कुछ समय पहले डेढ़ से दो हजार के मध्य बिकने वाले इंफ्रारेड थर्मामीटर अब पौने छह हजार रुपए तक में बिक रहे हैं। इसी तरह मेडिकल उपकरणों में पल्स ऑक्सीमीटर, एग्जामिनेशन, ग्लब्स का कमोबेश यही हाल है। सर्जिकल सामान बेचने वाले व्यापारियों के पास इनको खरीदने वाले खूब आ रहे हैं। पहले बच्चों के लिए, अब कोरोना में सभी के लिए पहले इंफ्रारेड थर्मामीटर का इस्तेमाल केवल और केवल बच्चों के चिकित्सक ज्यादा करते थे, लेकिन कोरोना संक्रमण के कारण अब इनका उपयोग अस्पताल, दफ्तर व निजी संस्थानों में भी होने लगा है।
ये हैं बढ़े दाम
डिजीटल थर्मामीटर
पहले 60 और अब 150
इंफ्रारेड थर्मामीटर
पहले 1500 और अब 5900
पल्स ऑक्सीमीटर
पहले 4 सौ और अब 12 सौ रुपए
एग्जामिनेशन ग्लब्स
पहले 90 और अब 150 रुपए
इनका कहना है
इन दिनों लोगों में जागरूकता बढ़ी है। इस कारण इनकी बिक्री हो रही है। लोग आ रहे हैं और उनकी डिमांड हमारे दुकानदार पूरी कर रहे हैं। डिमांड अत्यधिक होने के कारण दरों में वृद्धि हुई है।
- संजय मेहता, व्यापारी
Published on:
06 May 2020 12:45 pm

बड़ी खबरें
View Allजोधपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
